नमाज -ए -इस्तिस्का अदा कर मांगी बारिश के दुआ 

मेरठ। मेरठ समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रही तेज गर्मी के कारण लोग हाल बेहाल है। भीषण गर्मी से निजात पाने व बारिश के लिए रविवार को मेरठ के दिल्ली रोड़  स्थित शाही इदगाह में नजाम ए इस्तिस्का  का आयोजन किया गया। जिमसे मौलाना कारी  शफीकुर्रहमान कासमी  ने नमाज अदा कर बारिश के दुआ मांगी । इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। 

मौलाना कारी शफीकुर्रहमान ने कहा कि लंबे समय से बरसात नहीं हुई है। जिसमें चलते गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। तापमान 45 डिग्री तक जा चुका है। उन्होंने पहले तकरीर की बाद में जमाज-ए- इस्तिस्का अदा कर बारसात के दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी  में इंसानों के साथ जानवर ,पशु पक्षी परेशान को रहे है। गर्मी के प्रकोप का असर खेती बाडी पर पड़ रहा है। इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts