एक ओर युवती प्यार में छली गयी युवती
पहुंची थी विवाह करने पता चला युवक पहले से ही शादी शुदा, युवती ने किया हंगामा
मेरठ। सोशल मीडिया पर एक युवती प्यार में फिर छल गयी। मेरठ के एक युवक ने पहले तो उसे दोस्ती की । फिर उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा।युवती अपने परिजनों को छोडकर युवक से विवाह करने के लिए मेरठ पहुंच गयी। लेकिन जब उसे पता चला जिससे वह शादी करना चाहती है। वह तो पहले से ही शादी शुदा है। युवती ने युवक घर पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवती को शांत किया। युवती ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। युवक और युवती दोनों ही मुस्लिम समाज से हैं।
छत्तीसगढ़ रायपुर निवासी युवती(25) ने बताया कि एक वेबसाइट पर जली कोठी निवासी युवक से परिचय हुआ। परिचय बाद में प्यार में बदल गया। कुछ समय पूर्व युवक उससे मिलने रायपुर भी आया था। उसने खुद को दिल्ली की कंपनी कार्यरत बताया।अविवाहित बताते हुए विवाह का प्रस्ताव रखा था। जिस पर वह शादी करने के लिए तैयार हो गयी। उसने बताया जब वह मेरठ जली कोठी पहुंची तो पता चला जिससे वह शादी कर जिंदगी बसाना चाहती है। वह तो पहले से ही शादी शुदा है। उसने रोते हुए बताया युवक ने उसकी जिदंगी के साथ खिलवाड़ किया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश में कई स्थानों पर दबिशें दी लेकिन उसका कोई पता चल पाया है।
देहली गेट इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह जली कोठी के एक युवक ने छत्तीसगढ़ के रायपुर की एक युवती को अपने जाल में फंसा कर उससे संबध बनाए उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा। युवती के मेरठ पहुंचने पर पता चला युवक पहले से ही शादी शुदा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment