खनन माफिया के प्रत्यर्पण की कवायद शुरू

 ईडी ने पूछा, कब निरस्त हुआ इकबाल का पासपोर्ट
लखनऊ (एजेंसी)।सहारनपुर की ग्लोकल यूनिवर्सिटी को जब्त करने के बाद अब ईडी ने खनन माफिया मोहम्मद इकबाल का दुबई से प्रत्यर्पण कराने की कवायद शुरू कर दी है। राजधानी स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय की ओर से विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर मोहम्मद इकबाल के पासपोर्ट के निरस्त होने, विदेश यात्राओं आदि की जानकारी मांगी गयी है।
सूत्रों की मानें तो विदेश मंत्रालय से इकबाल के पासपोर्ट की जानकारी मिलने के बाद उसके प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू की जाएगी। दरअसल, ईडी ने मोहम्मद इकबाल उर्फ हाजी इकबाल उर्फ बाला को कई बार नोटिस देकर तलब किया, लेकिन वह दुबई फरार होने की वजह से पेश नहीं हुआ। इस बीच अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान उसने खुद के बीमार होने की वजह से दुबई में इलाज कराने के लिए आने का दावा किया। साथ ही, ईडी के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराने की पेशकश की थी।
ईडी ने अपने नोटिसों की लगातार अवलेहना होने पर दो दिन पहले इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी को जब्त कर लिया था। अब ईडी के अधिकारी उसके दुबई में इलाज के बारे में भी जानकारी जुटा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts