मतगणना समाप्ति तक समस्त मतगणना स्थलों को होगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति

मेरठ। प्रबंध निदेशक ईशा दुहन (IAS) की अध्यक्षता में डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन,  में  सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विद्युत आपूर्ति के संबंध मे समीक्षा बैठक आहुत हुई। बैठक में मुख्य अभियंता (वितरण) अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियंता एवं डिस्कॉम के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रबंध निदेशक द्वारा मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बुलंदशहर, गजरौला के क्षेत्रीय मुख्य अभियंता वितरण एवं समस्त अधीक्षण अभियंताओं को मतगणना स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। जिसके अनुपालन में समस्त क्षेत्रो के मुख्य अभियंताओं एवं अधीक्षण अभियंताओं द्वारा मतगणना स्थल को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने हेतु निरीक्षण किया गया और मतगणना स्थल पर जाकर विद्युत आपूर्ति का जायजा लिया गया ।इस सम्बन्ध में प्रबंध निदेशक द्वारा यह निर्देश दिए गए है कि समस्त स्ट्रॉग रूम की निगरानी हेतु निर्वाध विद्युत आपूर्ति मतगणना समाप्ति तक उपलब्ध कराना अति आवश्यक है। जिसको दृष्टिगत करते हुए समस्त जनपदों में तत्काल प्रभाव से मतदान समाप्ति तक समस्त स्ट्रांग रूम को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना सुनिश्चत किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts