बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को किया जा रहा दफन - संदीप पहल
सीसीएसयू के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष पर लगाए संगीन आरोप
मेरठ। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को दफन किया जा रहा है। चौधरी चरण विवि के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष विकास शर्मा पर अधिवक्ता ने संगीत आरोप लगाते कहा है महिला सेल द्वारा की गयी जांच की रिपोर्ट कुलपति प्रो संगीता शुक्ला सौपने पर खुलासा हुआ है। इसके बाद भी विवि उक्त प्रोफेसर पर कार्रवाई करने से बच रहा है। उन्होंने ने चेतावनी दी है। अगर विवि की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह स्वयं उक्त प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।
अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए अधिवक्ता संदीप पहल ने बताया कि विभागाध्यक्ष डा विकास शर्मा के खिलाफ एक दर्जन छात्राओं जो की विवि के हॉस्टल में बाहर से आकर पढाई कर है ने शिकायत दर्ज कराया थी। विभागाध्यक्ष विकास शर्मा छात्राओं अश्लील बातें , शाेषण, अंक कम करना, विभिन्न प्रकार के लालच और धमकियां देने का आरोप लगाया था। छात्राओं को यह भी आरोप था कि प्रोफेसर अपने लिखे नाॅवल को पढ़ने के लिए कहते है। इसके लिए छात्राओं से पैसे मांगे जाते है। छात्राओं का आरोप था जो नाॅवल पढ़ने के देते है वह काफी अश्लील है। छात्राओं की शिकायत पर विवि महिला ने सेल मामले की जांच कर विवि की कुलपति काे सौंपी थी। जिसमें उनके अपराध का खुलासा हुआ था। उनका कहना था प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार को बेटो बचाओ व बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य को विवि के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष दफन करने में लगे है। उन्होंने आरोप लगाया विभागाध्यक्ष की ओर से शिकायत करने वाली छात्राओं से प्लेन पेपर से हस्ताक्षर लेकर शिकायत की गलती मानी गयी है । इसके बाद भी विवि विभागाध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है। अगर विवि की ओर से अंग्रेजी विभागाध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। वह स्वयं ही विभागाध्यक्ष के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराएंगे।
No comments:
Post a Comment