शव मिलने से मचाी सनसनी , शिनाख्त करने में जुटी पुलिस 

मेरठ। थाना कंकरखेड़ा  क्षेत्र में दुकान के बाहर तेज धूप और गर्मी के बीच एक अज्ञात शव मिला है।आसपास के लोगों का मानना है कि शायद गर्मी के कारण व्यक्ति की मौत हुई है। शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले है । पुलिस  ने शव को मोर्चरी भेजकर पुलिस पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है।

बुधवार को रोहटा रोड स्थित एक दुकान के सामने करीब 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की।पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पाई। पुलिस को मृतक के कपड़ों से भी कोई ऐसा सामान बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। वही आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक की मौत शराब पीने के या ज्यादा गर्मी के कारण हुई हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी भेज दिया है और पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts