उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी पारूल चौधरी

 27 से हरियाणा के पंचकूला में आयोजित होगी राष्ट्रीय सीनियर इंटर स्टेट एथलेटिक चैम्पियनशिप 

 मेरठ। आगामी 27 जून से 30 जून तक पंचकूला में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर इंटर स्टेट एथलेटिक चैम्पियनशिप के लिए रविवार को यूपी टीम की सूची जारी कर दी गयी। मेरठ की पारूल चौधरी को टीम का कप्तान बनाया है। 

जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार के अनुसार 27 जून से 30 जून 2024 तक पंचकूला में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर इंटर स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश टीम की सूची आज जारी करी गई। पारूल चौधरी को उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान बनाया गया है।पुरुष वर्ग में   100 मी आदित्य कुमार, गोला फेक आर्यन त्यागी महिला वर्ग  में  400 मी रूपल चौधरी 800 मी राखी व तन्वी मलिक, 5000 मी व 3000 मी स्टेपलचेज पारूल चौधरी , ऊंची कूद ख्याति माथुर व मानसी , गोला फेक विधि चौधरी, भाला फेंक अनु रानी, 20 किलोमीटर रेस वॉक प्रियंका गोस्वामी। प्रतियोगिता पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए आयोजित की जा रही है  पारूल चौधरी  रूपल चौधरी व प्रियंका गोस्वामी पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अब इस प्रतियोगिता के दौरान सभी की निगाह अनु रानी व विधि चौधरी के ओलंपिक क्वालीफाई करने की तरफ लगी रहेगी। वर्तमान में राखी चौधरी भी 800 मीटर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है जिनकी उम्मीद भी इस प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने के लिए लगाई जा सकती है।

जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष  आशुतोष भल्ला  के अनुसार मेरठ के सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी सीट बुक करेंगे और मेरठ, उत्तर प्रदेश व राष्ट्र का नाम पेरिस ओलंपिक में रोशन करेंगे। अनु कुमार के अनुसार जिला एथलेटिक संघ के सभी पदाधिकारी खिलाड़ियों व उनके माता-पिता की तरफ से इन सभी चयनित खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई दी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts