1999 बैच के छात्राओं ने 25 साल की यादें ताजा की

मेरठ।गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में 1999 बैच के बच्चों ने स्कूल में आकर 25 साल की पढ़ाई पूरी होने पर यादें ताजा कीं। 

स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. कर्मेंद्र सिंह ने सभी आई हुई लड़कियों का गर्मजोशी के साथ बुके देकर स्वागत किया।

बाद में सभी ने स्कूल में जिस कक्षा में बैठ कर पढ़ाई किया करते थे वहा गए और पुरानी यादें ताजा की।

अलग-अलग जगहों से लड़कियाँ एक-दूसरे से मिलने आईं ।जिसमें पंजाब, गुड़गांव, देहरादून, दिल्ली, गाजियाबाद। चेतना खुराना, गुरजीत कौर, जसप्रीत लूथरा, इंदरप्रीत कौर, शैली नांगिया, लवलीन, बलवीन, शीतल, सुगंधा, युक्ता, स्वाति मदान, नेहा, गगनदीप, चारू, प्रिया आहूजा, प्रियंका नारंग, गीता, रुचि नेस्कूल में मिलने के बाद वे सभी तीसरे माइलस्टोन, रुड़की रोड,  में  एकत्रित हुईं।

इस गेट टुगेदर का आयोजन चेतना खुराना, शैली नांगिया और जसप्रीत लूथरा द्वारा किया गया।जाते समय सभी ने के स्कूल प्रबंधक सरदार इंद्रजीत सिंह सलवान एवम प्रिंसिपल, डॉ. कर्मेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके द्वारा किए गए सभी प्रयासों के लिए वास्तव में हम उनके आभारी रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts