T20 World Cup 2024

अफगानिस्तान का हरा दक्षिणी अफ्रीका ने किया फाइनल में प्रवेश 

 पहली बार वर्ल्ड की किसी टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंची  साऊ‍थ अफ्रीका की टीम 

 नयी दिल्ली, एजेंसी। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल का टिकट कटा लिया है।इसी के साथ T20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली फाइनलिस्ट टीम पर मुहर लग चुकी है। अब 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम का सामना भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। साउथ अफ्रीका ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में 9 विकेट से हराया।

टूर्नामेंट के इतिहास में ये पहली बार है जब साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उसने इस मुकाम को हासिल करने के 2 मौके 2009 और 2014 के T20 वर्ल्ड कप में गंवाए थे। साउथ अफ्रीका को तब पाकिस्तान और भारत से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, इस बार उन्होंने अफगानिस्तान के अरमान तोड़ते हुए खुद के लिए ऐतिहासिक स्क्रिप्ट लिखी है। अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सामने 57 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 8.5 ओवर में हासिल किया। 

साउथ अफ्रीका ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहली बार है जब साउथ अफ्रीका की टीम ने फाइनल का टिकट कटाया है। इस लिहाज से साउथ अफ्रीका के लिए अफगानिस्तान पर जीत ऐतिहासिक रही। अच्छी बात ये है कि साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर विजय रथ पर सवार रहते हुए किया। T20 वर्ल्ड कप 2024 में ये उसका लगातार 8वां मैच था, जिसे उसने जीता।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts