वैंकटेश्वरा और करुणा योगा फाउन्डेशन नयी दिल्ली एवं आर्ट ऑफ लिविंग, बैंगलूरू के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर “वृहद योग शिविर एवं सम्मान समारोह

--भारत विश्व का सबसे युवा देश, आज योग एवं अध्यात्म के बल पर फिर से दुनिया का सिरमौर बनने चला भारत- डा. सुधीर गिरि

योग एवं अध्यात्म स्वस्थ एवं सुसंस्कृत भारतीयता का प्रतीक - डा. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वैंकटेश्वरा संस्थान, एवं करुणा योगा फाउन्डेशन नयी दिल्ली एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वाधान में चौदह दिनो से चले आ रहे योगा शिविर का शानदार समापन हुआ । इस अवसर पर करुणा योगा फाउन्डेशन की सीईओ अंतरराष्ट्रीय योगा प्रशिक्षक करुणा त्यागी एवं आर्ट ऑफ लिविंग की मेडिटेशन गुरु माधवी सिंह ने स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओ को योग के शानदार टिप्स देकर स्वस्थ भारत मिशन को योग के दम पर साकार करने की बात कही ।

  


वैंकटेश्वरा संस्थान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अयोजित “वृहद योग शिविर एवं सम्मान समारोह” का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, मुख्य अतिथि /वक्ता करुणा योगा फाउन्डेशन की सीईओ करुणा त्यागी, आर्ट ऑफ लिविंग की ई. माधवी सिंह, आयुष मंत्रालय के सलाहकार नवल वर्मा एवं प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया । अपने सम्बोधन में मुख्यवक्ता एवं विख्यात योगा प्रशिक्षक करुणा त्यागी ने कहा कि “योग भारत की ऐतिहासिक विरासत” रही है । आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासो से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने से योग का खोया हुआ गौरव वापस लौट आया है । योग से हम व्यक्तिगत जीवन में सुधार लाने के साथ-साथ राष्ट्र विकास में भी अपनी प्रभावी भूमिका अदा कर सकते है । आर्ट ऑफ लिविंग की मेडिटेशन गुरु माधवी सिंह ने कहा कि आइये हम सब मिलकर योग एवं अध्यात्म के बल पर भारत को स्वास्थ्य एवं वैश्विक सौहार्द्र के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में स्थापित करने की ओर बढ़े | 

श्री वैंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है । योग, अध्यात्म एवं युवा शक्ति के दम पर भारत फिर से विश्व गुरु बनने की राह पर चल पड़ा है । प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि 14 दिन तक चले इस योग पखवाड़े के समापन पर आज देश के जाने माने योग गुरुओं एवं योगाचार्यो को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर समूह सलाहकार आर. एस. शर्मा, डीन मेडिकल डा. अतुल वर्मा, कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय, डा. दिव्या गिरधर, डा. मंजरी राणा, डा. वी.एन. झा, डा. सी.पी. सिंह, डा. टी.पी. सिंह, डा. ओमप्रकाश, डा. एस.एन.साहू, डा.आशुतोष सिंह, डा. कीर्ति पसरीचा, डा. विवेक सचान, डा. राम कुमार, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. दिनेश गौतम, डा. राजवर्धन, डा. अनिल कुमार जायसवाल, कौशल गुप्ता, डा. उमा मिश्रा, डा. चारू अग्रवाल, तरुण काम्बोज, मारुफ़ चौधरी, अरुण गोस्वामी, विवेक शर्मा, विशाल शर्मा, एस.एस. बघेल, सुमन कौर, सौमिक बनर्जी, प्रतिभा, डा. वर्षा यादव, शीलभद्र, संजीव राय, भूपेंद्र सिंह, विजय कुमार, मुकेश जोशी, राकेश कुमार, मेरठ परिसर  निदेशक डा. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, रण सिंह, डॉ संजय तिवारी, बृजपाल सिंह, दीपक कुमार, अभिनव राणा सभी मेडिकल/ नर्सिंग स्टूडेन्टस, अन्य कर्मचारीगण एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts