प्रभारी मंत्री  ने किया  कैलाश प्रकाश स्टेडियम में  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ

मेरठ । शुक्रवार  को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम मेरठ में मुख्य अतिथि  मंत्री  धर्मपाल सिंह , पशुधन, दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में लगभग 3000 योगाभ्यासियों को योग प्रोटोकॉल के अनुसार आर्ट ऑफ लिविंग की साध्वी कंनकेश्वरी (आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम बैंगलोर), योग टीचर श्री सिद्धांत धूपर, कावेरी बंगा जी, योगाचार्य मोनबीर के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति रश्मि अहलावत जिला कोडिनेटर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आये सभी जनप्रतिनिधियों एवं जनमानस ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम की मुख्य थीम योग-स्वयम् एवं समाज के लिए को सफल बनाने के लिए जनपद मेरठ के आयुष विभाग (आयुर्वेद/यूनानी/होम्योपैथ) के सभी चिकित्साधिकारी/कर्मचारी/योग प्रशिक्षक/सहायक तथा जिले के अन्य विभागो व जनमानस द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर माननीय  विजय पाल सिंह तोमर सांसद राज्यसभा,  अमित अग्रवाल विधायक मेरठ केन्ट,  कान्ता कर्दम-माननीय सांसद राज्यसभा,  सरोजनी अग्रवाल-माननीय सदस्य विधान परिषद, नरेन्द्र भूषण , प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ.प्र. शासन नोडल अधिकारी जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल सहित अन्य जनपदीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts