डीएम ने मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों का अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

मेरठ। शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी,डीएम दीपक मीणा द्वारा मतगणना केन्द्र सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया।

उन्होंने मतगणना केन्द्र पर बैठने की व्यवस्था, एजेंटो के आने-जाने की व्यवस्था, मीडिया सेंटर, जलपान, पंखों की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, ऑब्जर्वर तथा आरओ के लिए व्यवस्थाएं, मतगणना की ससमय फीडिंग तथा उसका एनाउन्समेंट, रूट के अनुसार साईनेज, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, बैलेट पेपर की गिनती हेतु मतगणना टेबिल व कर्मचारियो का प्रशिक्षण, मतगणना स्थल पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, कम्युनिकेशन सेंटर, साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट, इंटरनेट आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।तदोपरांत जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में उपस्थित अधिकारियों के साथ बैठक की व संबंधित अधिकारी को समस्त व्यवस्थाओं को जल्द पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व प्रमुख राजनैतिक दल के प्रत्याशी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts