भू-खंड पर निर्माणाधीन डबल स्टोरी कमर्शियल भवनों पर रक्षा संपदा विभाग द्वारा नोटिस चस्पा

 बैगर एन ओ सी लिए गैर कानूनी रूप से काबिज लोगों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही के डीईओ ने दिए निर्देश 

मेरठ। कैंट स्थित शांति फार्म हाउस बंगला नंबर 201पार्ट भू-खंड पर निर्माणाधीन डबल स्टोरी कमर्शियल भवनों पर रक्षा संपदा विभाग द्वारा नोटिस चस्पा किए गए हैं। 

 विभाग ने बताया बंगला नंबर 201भारत सरकार के अधीन है जिस पर कुछ लोगों द्वारा इस बंगले की पार्ट भूमि पर कमिरशियल निर्माण किया जा रहा है सूचना पर बीते सोमवार को मौके पर डीईओ ऑफिस की टीम जांच को पहुंची थी मौके पर किसी ने भी निर्माण कर्ता की सही जानकारी नहीं दी ऐसा विभाग अधिकारियों ने बताया है शुक्रवार को ओएस वीके गुप्ता नोटिस चस्पा करने पहुंचे उन्होंने बताया बंगला नंबर 201में दो अवैध निर्माणों पर नोटिस चस्पा किए गए है तथा निर्माण कर्ताओं से जवाब मांगा है समय सीमा पर जवाब न मिलने पर रक्षा विभाग इन अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्यवाही करेगा।  वही इसके अलावा डीईओ की जांच में बंगला नंबर 200 में महताब एवं महाकालेश्वर मंदिर के पिछे एक बहुमंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग जो अवैध कब्जा कर गैरकानूनी रूप से काबिज लोगों को नोटिस जारी करने के साथ पीपी एक्ट की कार्यवाही की बात कही है। विभागीय अधिकारियो ने बताया  भारत सरकार की भूमि पर बैगर एन ओ सी लिए गैर कानूनी रूप से काबिज लोगों के विरुद्ध रक्षा मंत्रालय कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts