एम बी एस एस की 100 सीटों की मान्यता के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने पुनः किया मेडिकल कॉलेज ललितपुर का ऑन लाइन वर्चुअल निरीक्षण
ललितपुर । मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि मेडिकल कालेज ललितपुर में नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा नामित निरीक्षकों ने 100 एमबीबीएस के छात्रों के प्रवेश की मान्यता के लिए 24 जून 2024 को विस्तृत निरीक्षण किया था। सभी विभागों में उपलब्ध चिकित्सा शिक्षकों, चिकित्सकों, मैन पावर, समस्त उपकरण एवं सुविधाएं कि वृस्तित रिपोर्ट निरीक्षकों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को सौप दी थी।
28 जून 24 को पुनः नेशनल मेडिकल कमीशन के चेयरमैन एवं उनकी टीम द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल निरीक्षण के मध्यम से प्रधानाचार्य से सीधी वार्ता की गई। मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध बेड, मरीजों की संख्या, पुस्तकालय, पुस्तकों की संख्या, माइक्रोस्कोप, सी टी स्कैन, नॉर्मल एवं सिजेरियन प्रसव की संख्या, जुनियर एवं सीनियर रेसिडेंट चिकित्सको की संख्या, आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य की संख्या पर प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ से एक एक कर जानकारी प्राप्त की तथा विचार विमर्श किया। प्रधानाचार्य से यह भी पूछा कि चिकित्सा शिक्षकों एवं चिकित्सकों की कमी को आप कितने दिन में पूरी कर लेंगे तब प्रधानाचार्य ने कमियों को एक माह में पुर्ण कर लेने का आश्वासन दिया। एनएमसी की टीम ने कहा कि आपके मेडिकल कॉलेज की मान्यता पर विचार कर नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा आप को सुचित किया जाएगा।प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ* ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग के सभी निरीक्षक संतुष्ट प्रतीत हो रहे थे सम्भवतः मेडिकल कॉलेज को 100 एम बी बी एस के छात्रों का प्रवेश सत्र 2024-25 में करने के लिए मान्यता प्राप्त हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment