जीटीबी में क्रान्ति दिवस के उपलक्ष्य में इंटर हाउस क्वीज काम्पिटिशन का आयोजन

मेरठ।  कैंट स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में  क्रान्तिदिवस के उपलक्ष्य में इंटर हाउस क्वीज काम्पिटिशन का आयोजन किया गया। 

जिसमें चारों हाउस के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर उत्सापूर्वक भाग लिया। जिसमें भाई वीर सिंह हाउस के बच्चों को क्रांतिवीर, गुरु गोविंद सिंह हाउस, आजादी के दिवाने, हरि सिंह नलवा हाउस क्रांति की चिंगारी एवं महाराजा रंजीत सिंह हाउस को मेरठ के जांबाज नाम से संबोधित किया गया। क्वीज 6 रांउड पर आधारित थी जिसमें सभी प्रश्न 10 मई 1857 की क्रांति एवं मेरठ के ऐतिहासिक स्थलों की गौरव गाथा पर आधारित थे।क्वीज में बच्चों ने धन सिंह कोतवाल, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडे, कदम सिंह, पर आधारित, पिक्चर देखकर एवं गाना सुनकर प्रश्नों के जवाब बड़े ही उत्साहपूर्वक दिए।क्वीज प्रतियोगिता में सभी प्रश्नों का उत्तर देते हुए महाराजा रंजीत सिंह हाउस 101 अंक प्राप्त कर प्रथम विजेता रहा तथा गुरु गोविंद सिंह हाउस ने 85 अंक अपने खाते में डालकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाई वीर सिंह हाउस एवं हरि सिंह नलवा हाउस को तृतीय स्थान मिला।कार्यक्रम को सफल बनाने में हेड मिस्ट्रेस प्रभा रॉव, जुवेरिया, नाजिश, हरविंदर कौर, हेमा मदान, शीरी, संगीता चौधरी, नीरू बाला, हरमनदीप कौर, रोमा रस्तौगी, आरिफा, शिखा जैन, मनमोहन सिंह आदि का भरपूर सहयोग रहा।

प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि इस क्वीज के माध्यम से हमें अपने मेरठ से उठी आजादी की चिंगारी एवं प्रमुख स्थलों के बारे में जानने का मौका मिला जोकि बहुत ही ज्ञानवर्धक था। बाद में सभी बच्चों को क्रान्ति दिवस की शुभकामनाएँ दी और कहा क्रान्तिवीरों को जन्म देने वाली इस भूमि भारतमाता पर हमें गर्व है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts