आशा दीदी, आंगनवाड़ी दीदी ने मिल कर  बाल विवाह मुक्त जनपद बनाने की ली शपथ

 मेरठ। जनहित फाउंडेशन द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन यू एस के साथ मिलकर बाल विवाह मुक्त  भारत अभियान अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के अंतर्गत जनहित फाउंडेशन द्वारा सभी ब्लॉक में आशाओं और आंगनबाड़ियों को बाल विवाह के विषय पर ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी के संबंध में ब्लॉक दौराला, सरधना व सरूरपुर में ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में जनहित फाउंडेशन के समन्वय श्री अजय कुमार द्वारा बाल विवाह के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। 

 उन्हें बताया गया कि बाल विवाह आज भी हमारे समाज में विद्यमान है और हमें यदि भारत से बाल विवाह जैसी कुरीति को समाप्त करना है तो हम सबको आगे आना होगा और बाल विवाह रुकवाने में प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्हें बताया गया कि चूंकि आशा वहआंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्रामीण परिवेश में परिवारों के साथ मिलकर कार्य करती हैं इसलिए उन्हें प्रत्येक परिवार के विषय में जानकारी होती है। इसलिए आपको चाहिए कि आप यह प्रयास करें कि आप अपने गांव में प्रत्येक नाबालिक बालकों का ध्यान रखें और उनके परिजनों को उनकी शादी तय सीमा के बाद ही करने के लिए प्रेरित करें और यदि वह फिर भी नहीं मानते तो उसकी सूचना आप हमें दें जिससे कि हमारा जनपद बाल विवाह मुक्त बन पाए। ट्रेनिंग के दौरान सभी आशाओं व आंगनबाड़ियों को बाल विवाह न करने देने की शपथ भी दिलाई गई। जनहित फाउंडेशन की निर्देशिका श्रीमती अनीता राणा द्वारा बताया गया कि हमारा प्रयास है कि हम प्रत्येक ब्लॉक में आशाओं व आंगनबाड़ियों को ट्रेनिंग दें जिससे कि वह हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर बाल विवाह जैसी कुरीति को समाप्त करने में हमारा सहयोग करें व मेरठ जनपद को बाल विवाह मुक्त बनाएं जिससे कि पूरा भारत बाल विवाह मुक्त हो सके

No comments:

Post a Comment

Popular Posts