श्रीराम विद्यापीठ के खिलाड़ियाें ने जीता स्वर्ण-पदक 

 मेरठ। गंगानगर में स्थित शांति निकेतन विद्यापीठ में 05 मई को हुई इंटरस्कूल ताईक्वांडों प्रतियोगिता में श्रीराम विद्यापीठ के खिलाडियाें ने चौथा स्थान प्राप्त किया। कुल मिलाकर खिलाडियों ने 13 मेडल प्राप्त किये।

सहायक कोच अंकित चौधरी ने बताया कि मसूरी स्थित श्रीराम विद्यापीठ के खिलाडियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने अंडर-14 ब्वायज एंड गर्ल्स ने जिले में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कोच मनोज कनौजिया के नेतृत्व में श्रीराम विद्यापीठ के खिलाडियों ने अपना उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया जिसमें सहायक कोच अंकित चौधरी का विशेष योगदान रहा।हिमांशु ने गाेल्ड मेडल प्राप्त किया। युग शर्मा और रिया यादव ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। अनव शर्मा, अवनि कौशिक, भूमि त्यागी, हसन, लक्षी, विशु धामा, विवान काकरान, यक्ष धामा, यस कुमार और शौर्य ने ब्रॉउंज मेडल प्राप्त किये। इस तरह कुल मिलाकर खिलाडियों ने 13 मेडल प्राप्त किये। साेमवार को विद्यालय में टीम का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्या  मंजुला गर्ग, चैयरमैन चौधरी  ब्रह्मपाल सिंह और कोच मनोज कनौजिया एवम अंकित चौधरी ने खिलाडियों को मैडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय के चैयरमैन ने अंकित चौधरी की टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की। मीनाक्षी ने समस्त खिलाडि़यों का पर्याप्त नेतृत्व किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts