ईरान के राष्ट्रपति की मौत पर जैदी सोसाईटी में निकाला मौन जुुलूस 

 मेरठ। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत नौ लोगों की मौत के बाद बुधवार को जैदी सोसाईटी में मौन जुलूस निकाला गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के काफी संख्या में  लोग मौजूद रहे। 
 कैंडल मार्च जैदी सोसाईटी से आरंभ हुआ। 
कैंडल मार्च  निकालते हुए लोगों का कहना था ईरान  में हेलिकाप्टर में ईरान के राष्ट्रपति समेत नौ लोगों की मौत ने पूरे विश्व को झकझोर दिया है। उनकी शहादत क लिए यह कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। उनका कहना है वह पूरी मुस्लिम समाज के नेता था। 
 मौलाना राशिद, मौलाना अमीर आलम ने कहा कि एक साथ तीन हेलिकाप्टर रवाना हुए थे। आखिरकार ऐसा कौन सा कारण रहा कि ईरान के राष्ट्रपति समेत नौ लोगों की मौत हो गयी। इस मामले में पूरी तरह जांच की जाए। जिससे पता चल सके कि यह एक हादसा था या साजिश । उन्होंने आशंका जताई है। इसमें  अन्य देश का हाथ हो सकता है। कैंडर मार्च मस्जिद अल मुर्तजा से होते हुए अन्य स्थानाे से गुजरता हुआ  जैदी सोसाईटी के करबला पर समाप्त हुआ । जहां सभी हादसे में शहीद हुए लोगों को याद करते हुए उनका गम मनाया । 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts