प्रतिबंधित व डग्गामार वाहनों से जोन में बढ़ रहा प्रदूषण
मेरठ। मेरठ जोन में लगातार बढ़ते प्रदूषण तथा सड़कों पर जाम को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काज़ी शादाब तथा नायब शहर काजी ज़ैनुल राशिदिन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर से मुलाकात की ।
मुलाकात के दौरान काज़ी शादाब ने एडीजी डीके ठाकुर को अवगत कराया कि हजारों की संख्या में प्रतिबंधित तथा अवैध डग्गामार वाहनों के सड़कों पर धड़ल्ले से चलने के कारण पूरे मेरठ जोन में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है तथा सड़कों पर पूरे दिन जाम लगा रहता है जिसे खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस भी नाकाम रहती है,पूरे जोन में कहीं भी पुलिस इन वाहनों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं करती है, जिस कारण से प्रतिबंधित तथा अवैध डग्गामार वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है,जिससे आम जनता को परेशानी होती है । एडीजी ने प्रतिनिधिमंडल को जल्द से जल्द पूरे मेरठ जोन में अवैध डग्गामार तथा प्रतिबंधित वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करवाने तथा ट्रैफिक की व्यवस्था सुधरवाने का आश्वासन दिया । इस मौके पर दिलदार सैफी,जाफर मेहंदी,वसीम अंसारी,हाजी गुलफाम सैफी,डॉ राजू खानआदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment