रविवार को बारिश के लिए मस्जिदों-ईदगाहों में अदा की जाएगी विशेष नमाज

काजी बोले- नमाज के दौरान मांगी गई दुआ कबूल होगी, लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी

मेरठ।मेरठ में बढ़ती गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। हीट स्ट्रोक से लोगों की मौत भी हो रही हैं। जिसको देखते हुए मेरठ के शहर कारी शफीकुर्रहमान क़ासमी ने रविवार को शाही ईदगाह में बारिश के लिए विशेष नमाज पढ़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बारिश के लिए होने वाली नमाज में शहर और देहात से ज्यादा से ज्यादा मुसलमान पहुंचकर नमाज अदा करें और अल्लाह से बारिश की दुआ करें। उन्होंने कहा कि उन्हें अल्लाह की जात पर भरोसा है कि नमाज के दौरान मांगी गई दुआ जरूर कबूल होगी और बढ़ती गर्मी से राहत मिलेगी।

शुक्रवार को शाही जामा मस्जिद मेरठ में जुमे की नमाज़ के बाद ख़िताब करते हुए ख़तीब मेरठ मौलाना शहर क़ारी शफीक़ुर्हमान क़ासमी ने कहा कि गर्मी बहुत सख्त हो रही है। जिसकी वजह से इंसानों, जानवरों, खेती और फलों को भारी नुकसान हो रहा है ऐसे में हमें खुले मैदान में निकलकर अल्लाह ताला से बारिश के लिए दुआ माँगने और दो रकात नमाज़ पढ़ने का नबी का हुक्म है।उन्होंने जामा मस्जिद से एलान किया कि 2 जून यानी इतवार को सुबह 9 बजे शाही ईदगाह मेरठ में बारिश के लिए एक विशेष नमाज़ अदा की जाएगी। नमाज के बाद अल्लाह से बारिश के लिए दुआ मांगी जाएगी। उन्होंने शहर और देहात के मुसलमान से ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचकर नमाज पढ़ने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts