लापरवाही बरतने पर 8 अधिशासी अभियंता समेत 20  को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस 

 समीक्षा बैठक में  प्रबंध  निदेशक ने अधिकारियों को चेताया 

 मेरठ। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर प्रबंध निदेशक का हैंटर चलना आरंभ हो गया है। मैनेजिंग डायरेक्टर  ईशा दुहन  ने हापुड, गाजियाबाद, लोनी, धामपुर बिजनौर एवं बबराला संभल में पावर ट्रांसफार्मर के अनुरक्षण कार्य में लापरवाही बरतने से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर 8 अधिशासी अभियन्ता, 4 उपखण्ड अधिकारी, 4 सहायक अभियन्ता (मी०) एवं 4 अवर अभियन्ताओं को कारण बताओं नोटिस निर्गत किये गये है। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बार-बार क्षतिगस्त होने से सप्लाई बाधित रही, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करने पर, उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता को आरोप पत्र निर्गत किये गये हैं।

प्रबन्ध निदेशक की अध्यक्षता में आज डिस्काम मुख्यालय ऊर्जा भवन गेरठ, में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक में विद्युत सप्लाई की समीक्षा की गयी जिसमें इं. अवधेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता (वि०), विद्युत वितरण खण्ड बबराला, सम्भल, इं. नीरज सिंह यादव, अधिशासी अभियन्ता (वि०) विद्युत वितरण खण्ड तृतीय, लोनी, गाजियाबाद, इं. उदय प्रताप सिंह, अधिशासी अभियन्ता (वि०) विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, धामपुर, विजनौर, इं. पंकज कुमार, अधिशासी अभियन्ता (वि०) विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, हापुड, इं. अखिलेश्वर प्रसाद, अधिशासी अभियन्ता (परीक्षण), विद्युत परीक्षण खण्ड, लोनी, गाजियाबाद, इं. पंकज कुमार, अधिशासी अभियन्ता (परीक्षण) विद्युत परीक्षण खण्ड, हापुड, इं. विजय कुमार यादव, अधिशासी अभियन्ता (परीक्षण) विद्युत परीक्षण खण्ड, सम्भल, इं. उदय प्रताप सिंह अधिशासी अभियन्ता (वितरण) विद्युत परीक्षण खण्ड, धामपुर, बिजनौर, इं. उमाकांत शर्मा, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, द्वितीय, हापुड, इं. मुनी ईश्वर दयाल, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड धनारी, सम्भल, इं. नवीन पाण्डेय उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड पंचम, गाजियाबाद, इं. तुषार राय, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड प्रथम, धामपुर, बिजनौर, इं. सुमित चौहान उपखण्ड अधिकारी साउथ एक्टेशन जी.टी रोड, इं. हिमांशु सचान, सहायक अभियन्ता (मीटर) टैस्ट लैब 1, हापुड, इं. विनेत पाल सिंह, सहायक अभियन्ता (मीटर) टैस्ट लैब बबराला, इं. ज्योनित कुमार, सहायक अभियन्ता (मीटर), टैस्ट लैव-1, धामपुर, बिजनौर, इं. सुरेश चन्द, सहायक अभियन्ता (मीटर) टैस्ट लैब 3, लोनी, गाजियाबाद, इं1 सत्यम कुमार, अवर अभिययन्ता, 33/11 केवी० उपकेन्द्र, धीरखेडा (ग्रामीण), हापुड, इं1 हर्ष शर्मा, अवर अभियन्ता, 33/11 केवी उपकेन्द्र, शेरकोट (धामपुर), बिजनौर, इं1 वंश बहादुर बलवन्त, अवर अभियन्ता, 33/11 केवी1 उपकेन्द्र इन्द्रप्रस्थ, लोनी, गाजियाबाद, इं1 नवनीत पाण्डेय, अवर अभियन्ता 33/11 केवी1 उपकेन्द्र, धनारी द्वारा पावर ट्रांसफार्मर के अनुरक्षण में लापरवाही बरतने से पावर ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में हुई परेशानी के लिए उपरोक्त अभियन्ताओं को, कारण बताओं नोटिस निर्गत किये गये हैं। इसके अतिरिक्त जनपद गाजियाबाद के ग्रीन साउथ साइड जीटी रोड में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बार-बार क्षतिग्रस्त होने से उपभोक्ताओ को बिजली आपूर्ति बाधित होने के दृष्टिगत इं. सुनीत चौहान उपखण्ड अधिकारी साउथ साइड, जी.टी. रोड एवं इं राजीव कुमार, अवर अभियन्ता को आरोप पत्र निर्गत किये गये हैं।

बैठक मे प्रबन्ध निदेशक द्वारा निम्नाकिंत महत्वूपर्ण निर्देश दिये गये :-

* लापरवाह अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

* फोन न अटेन्ड करने की शिकायतों का विपरीत संज्ञान लिया जाएगा।

* हीट वेव व ओरेन्ज अर्लट के परिपेक्ष्य में कोई प्लान्ड शट डाउन न लिया जाये। अपरिहार्य स्थिति/अति आवश्यक मे भी लंबा/शट-डाउन न लिया जाये, कम से कम समय में विद्युत व्यवधान का समाधान सुनिश्चित किया जाए, जिससे उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुसार कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

* अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्याओं के प्रति अति संवेदनशील रहें व उपभोक्ताओं की समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।

* सभी अधिकारी भ्रमणशील रहें व फील्ड में निकले।

* सभी जनपदों में स्थापित कन्ट्रोलरूम कार्यरत रहें और उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें। उपभोक्ताओं से अपील है कि विद्युत आपूर्ति से संबंधित सहायता / समाधान हेतु जनपदवार नियंत्रण कक्ष एवं विद्युत हैल्प लाइन नं० 1912 तथा निगम के टोल फ्री न0 18001803002 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करायें

* उपसंस्थानों एवं उपकेन्द्रों पर स्थापित पावर ट्रांसफार्मर एवं अन्य विद्युत उपकरणों का अनुरक्षण निर्धारित समयानुसार किया जाये।

* अधिकारी एवं कर्मचारी ट्रांसफार्मर के लोड आदि का अनुश्रवण सुनिश्चित करें एवं 33/11 केवी फीडरों के फूट पैट्रोलिंग निरीक्षण सुनिश्चित करें। जिससे ट्रांसफार्मरों पर लोड बढने के कारण विद्युत आपर्ति बाधित न हो।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts