राजेंद्र सिंह बने ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक

सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह का अभिनंदन
मेरठ। राज्य सूचना आयुक्त चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए जो बेहतर होगा वह प्रयास किए जाएंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि पत्रकारों को अपनी बेहतर छवि के अनुकूल कार्य करना चाहिए।
छिपी टैंक शिव चौक स्थित ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश कार्यालय में चौधरी राजेंद्र सिंह का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें चौधरी राजेंद्र सिंह के साथ-सा द पत्रकार और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर पत्रकारों के सामूहिक स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर सूचना आयुक्त चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रिंट मीडिया का करीब 200 साल का एक गौरवशाली इतिहास रहा है पाठकों के बीच प्रिंट मीडिया आज भी अपनी विश्वसनीयता के लिए विशेष स्थान रखता है प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों को इसी गौरव की रक्षा के लिए कार्य करने चाहिए। इस मौके पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल, पूर्व विधायक सुंदरलाल वर्मा का भी सम्मान किया गया। संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री मुनेंद्र त्यागी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह, मेरठ जिला अध्यक्ष रामबोल तोमर सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। वहीं जिला कार्यकारिणी बनाने पर भी विचार किया गया। राम बोल तोमर ने कहा कि कमेटी में स्वच्छ छवि के पत्रकार ही रखे जाएंगे। तथा पत्रकारों के हितों को लेकर भी अनेक योजनाएं शुरू की जाएंगी। अंकुर शर्मा, मनोज कश्यप, उस्मान अली, रमेश चंद चौहान, प्रमोद उपाध्याय, मनोज कलीना, अतुल कुमार शर्मा, अशोक सोम, शाहिद मिर्ज़ा, मुनेंद्र त्यागी, विजय राजा, मुन्ना आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts