लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ प्रबंध निदेशक का हंटर जारी 

6 अवर अभियन्ता एवं 3 उपखण्ड अधिकारी को कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर कारण बताओ नोटिस

डिस्कॉम के अन्तर्गत देर रात्रि 113 अधिकारियों द्वारा किया गया 128 बिजली घरों का औचक निरीक्षण 
डिस्कॉम उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए कटिबद्ध
अधिकारियों द्वारा रात्रि के समय पीक आवर्स में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है औचक निरीक्षण
भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश 
 मेरठ। प्रबन्ध निदेशक  ईशा दुहन द्वारा बताया गया कि इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए डिस्कॉम कटिबद्ध है। भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए डिस्कॉम द्वारा निरन्तर विद्युत आपूर्ति के प्रयास किये जा रहे हैं। अधिकारियों द्वारा रात्रि के समय पीक आवर्स मे युद्ध स्तर पर औचक निरीक्षण किये जा रहे हैं। डिस्कॉम के सभी 14 जनपदों में अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर रहकर, भीषण गर्मी के कारण उत्पन्न हुई स्थिति से निपटने के लिए, मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि विद्युत व्यवधान होने पर, त्वरित गति से विद्युत व्यवधान अटेंड कर विद्युत आपूर्ति बहाल करना सुनिश्चित करें। डिस्कॉम के अंतर्गत देर रात्रि 113 अधिकारियों द्वारा समस्त 14 जनपदों में 128 बिजली घरों का औचक निरीक्षण किया गया।
इं० राघवेन्द्र मुख्य अभियन्ता, मेरठ क्षेत्र-द्वितीय, मेरठ द्वारा 33/11 केवी बिजली घर बडौत टाउन, देर रात्रि औचक निरीक्षण किया गया, सभी 11 केवी फीडरों पर सप्लाई नार्मल पायी गयी। 11 केवी फीडर नं0 4 और नं० 6 एक ही केबल/वीसीबी द्वारा एनेजि राइज्ड किया किये जा रहे थे। 11 केवी अन्डर ग्राउन्ड वीसीबी की रिपेयरिंग की जा रही थी।
इं० पवन कुमार अग्रवाल मुख्य अभियन्ता, मुजफ्फरनगर क्षेत्र, मुजफ्फरनगर द्वारा 33/11 केवी बिजली घर मंडी मुजफ्फरनगर का देर रात्रि औचक निरीक्षण किया गया जहाँ पर सभी 11 केवी फीडरों पर सप्लाई नार्मल पायी गयी। 01, 11 केवी फीडर ओवर-लोड पाया गया जिसका लोड 33 केवी फीडर टी०पी० नगर पर ट्रांसफर किया गया।इं० पी०के० सिंह, मुख्य अभियन्ता, गाजियाबाद क्षेत्र-द्वितीय, गाजियाबाद द्वारा 33/11 केवी बिजलीघर गोल एन्क्लेव का देर रात्रि औचक निरीक्षण किया गया यहाँ पर सभी 11 केवी फीडरों पर सप्लाई नार्मल पायी गयी।इं० अजय कुमार, मुख्य अभियन्ता, गाजियाबाद क्षेत्र-तृतीय, गाजियाबाद द्वारा 33/11 केवी बिजली घर वैशाली सेक्टर का देर रात्रि औचक निरीक्षण किया गया, यहाँ पर 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर खराब पाया गया तथा उस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति नजदीक के 33 केवी बिजलीघर से की जा रही थी।इं० सुनील कुमार अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता, सहारनपुर क्षेत्र, सहारनपुर द्वारा 33/11 केवी बिजलीघर मानक मऊ ग्रामीण का देर रात्रि औचक निरीक्षण किया गया, जहाँ पर 10 एमवीए के पावर परिवर्तक के मेन्टीनेन्स का कार्य किया जा रहा था।
इं० आर०के० बंसल मुख्य अभियन्ता, मुरादाबाद क्षेत्र, मुरादाबाद द्वारा 33/11 केवी बिजलीघर अंबेडकर नगर पार्क (रामपुर), सिविल लाइंस का देर रात्रि औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण मे सभी 11 केवी फीडरों पर सप्लाई नार्मल पायी गयी।

इं० एस० अब्बास रिजवी, मुख्य अभियन्ता, बुलंदशहर क्षेत्र-बुलन्दशहर द्वारा 33/11 केवी बिजलीघर उबारपुर अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय हापुड एवं बराल अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-पंचम बुलंदशहर का देर रात्रि औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण मे यार्ड की साफ-सफाई न होने, प्रकाश का उचित प्रबंध न होना, ट्रांसफार्मर के कैपेसिटर बैंक के काम न करने आदि पर अधिशासी अभियन्ता से जवाब-तलब किया गया।

इं० राजेश बालियान मुख्य अभियन्ता, गजरौला क्षेत्र, गजरौला द्वारा 33/11 केवी बिजली घर जलालपुर बागरपुर का देर रात्रि औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण मे सभी 11 केवी फीडरों पर सप्लाई नार्मल पायी गयी। इं० राजीव मोहन मुख्य अभियन्ता, नोएडा क्षेत्र, नोएडा द्वारा 33/11 केवी बिजली घर सेक्टर 63 (ए०बी०सी०डी०) का देर रात्रि औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण में सभी 11 केवी फीडरों पर सप्लाई नार्मल पायी गयी किन्तु सबस्टेशन पर अधिकतम लोड चलता पाया गया।
विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत व्यवधान होने पर कार्य मे लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर 06 अवर अभियन्ता एवं 03 उपखण्ड अधिकारी को कारण बताओं नोटिस दिया गया है। जिनमें अवर अभियन्ता, 33/11 के०वी० उपकेन्द्र जाकिर कॉलोनी मेरठ, अवर अभियन्ता, 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र फीडर-3 गाजियाबाद, अवर अभियन्ता, 33/11 के०वी० उपकेन्द्र मुरादाबाद रोड, मुरादाबाद, अवर अभियन्ता, 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र इंडस्ट्रियल एस्टेट, मुजफ्फरनगर, अवर अभियन्ता 33/11 के०वी० उपकेन्द्र वासुदेव गजरौला एवं अवर अभियन्ता, 33/11 के०वी० उपकेन्द्र फीडर-3, गाजियाबाद, को कारण बताओं नोटिस दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड फीडर-3, गाजियाबाद-प्रथम, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड विप्रयान-2, गाजियाबाद-2 एवं उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण, उपखण्ड मुरादाबाद रोड, को भी कारण बताओं नोटिस दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts