किक बॉक्सिंग में मेरठ के छोरों ने जीते पांच गोल्ड समेत 18 पदक 

 मेरठ। किक्रेट के बाक्सिंग के अतिरिक्त अन्य खेलों में मेरठ के खिलाड़ी जलवा दिखा रहे है। महाराष्ट्र के पुणे जिले के बालेवाड़ी में 22 से 27 मई तक आयोजित वाको इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेरठ के 16 खिलाड़ियो ने 05 स्वर्ण 04 रजत पदक व 09 कांस्य पदक जीत कर मेरठ का नाम चमकाया है। 

22 से 27 मई तक श्री शिव छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे, महाराष्ट्र में हुई वाको इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेरठ के खिलाड़ियों ने दम दिखाते हुए उत्तर प्रदेश राज्य का नाम रोशन किया। किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव अरविंद शेरवालिया  ने बताया कि 22 से 27 मई तक  वाको इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से लगभग 28 राज्यो के 1400 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया। जिसमें मेरठ के खिलाड़ियों ने 19 पदको पर कब्जा किया। जिसमें  दिव्यांश बलियान (एमपीएस पल्लवपुरम) 2 स्वर्ण पदक प्वाइंट फाइट 36 किलोग्राम और लाइट कॉन्टैक्ट 36 किलोग्राम,उन्नति (सलावा) 02 स्वर्ण पदक प्वाइंट फाइट-47 किलोग्राम और लाइट कॉन्टैक्ट 47 किलोग्राम,मोहम्मद फैजान (सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल सरधना) 01 स्वर्ण पदक केएल-47 किलोग्राम,आदित्य सिंह (श्री चेतना टेक्नो स्कूल) 01 रजत पदक प्वाइंट फाइट टीम इवेंट,वंश कुमार (आदि योगी अकादमी) 01 रजत पदक प्वाइंट फाइट टीम इवेंट, तनिका अल्हावत (आदि योगी अकादमी) 01 रजत पदक प्वाइंट फाइट-50 किलोग्राम,उन्नति 01 रजत पदक म्यूजिकल फॉर्म,अंशुमान दत्ता (सेंट जेवियर्स वर्लड स्कूल सरधना) 01 कांस्य पदक लाइट कॉन्टैक्ट 47 किलोग्राम,कार्तिक सांगवान (बीआईटी गालोबल) 01 कांस्य पदक प्वाइंट फाइट-47 किलोग्राम,अनमोल सिंह (तक्षशिला पब्लिक स्कूल) 1 कांस्य पदक लाइट कॉन्टैक्ट 52 किलोग्राम, लक्ष्य सोम (सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल सरधना) 01 कांस्य पदक प्वाइंट फाइट टीम इवेंट,हर्षिता (आदि योगी अकादमी) 01 कांस्य पदक किक लाइट-21 किलोग्राम,वीरेन चौधरी (आर्मी पब्लिक स्कूल) 01 कांस्य पदक किक लाइट 47 किलोग्राम और प्वाइंट फाइट 47 किलोग्राम,आरव गर्ग (आदि योगी अकादमी) 01 कांस्य पदक प्वाइंट फाइट 69 किलोग्राम,चिराग विग (आदि योगी अकादमी) 01 कांस्य पदक प्वाइंट फाइट -32 किलोग्राम, शूर्याश चौधरी (आदि योगी अकादमी) 01 कांस्य पदक प्वाइंट फाइट 63 किलोग्रामकोच आदित्य मकोरवाल,ने पदक जीता । 

 रेफरी उदयवीर सिंह, राहुल कुमार, चीफ रेफरी अरविंद शेरवालिया प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधि  कर रहे थे। विजेता खिलाडियो को किकबॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ सैयद रफत रिजवी (उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष), प्रोफेसर संदीप चौधरी डीन शिक्षा संकाय, सुभारती विश्वविद्यालय, ठाकुर प्रीतिश सिंह डायरेक्टर सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल सरधना व डॉ. विनीत त्यागी प्रधानाचार्य डी ए वी स्कूल हापुड ने बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मेरठ वापस लोटने पर खिलाड़ियो का सम्मन किया गया किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सलाहकार सतीश कुमार  ने विजेता खिलाडियों का सम्मान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts