भाजपा को हराने वाले प्रत्यााशी  को करेगा त्यागी समाज वोट : श्रीकांत त्यागी

 पश्चिम की करीब एक दर्जन से अधिक लोकसभा सीटों पर भाजपा का राजनीतिक गणित बिगाड़ने की स्थिति में
मेरठ।राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी ने रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जो भी प्रत्याशी भाजपा को हराने का काम करेगा त्यागी समाज उसी पार्टी के प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव में वोट करेगा। वह मेरठ में समाज की बैठक में शामिल होने पहुंचे।
रविवार को गढ़ रोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता कर राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि त्यागी भूमिहार समाज अपनी वोट की ताकत दिखाने का काम करेंगा हम किसी की जीत के कार्यकर्ता बनकर काम नहीं करेगें। त्यागी समाज अपनी वोट का इस्तेमाल वहा करेगा जहां कोई भी प्रत्याशी चाहे वो किसी भी दल से हो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हराने की स्थिति में होगा त्यागी समाज उसको वोट करेगा। वहीं त्यागी समाज की वोट प्रतिशतता की बात की जाये तो श्रीकांत त्यागी का दावा है कि त्यागी समाज पश्चिम की करीब एक दर्जन से अधिक लोकसभा सीटों पर भाजपा का राजनीतिक गणित बिगाड़ने की स्थिति में है। प्रेस वार्ता में राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बता दे कि श्रीकांत त्यागी ने भाजपा पर त्यागी समाज के लोगों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर सत्ता की मलाई चाटते रहने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के गठन का ऐलान किया था। वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में त्यागी वोट की बात की जाये तो बागपत लोकसभा सीट क्षेत्र में त्यागी समाज के 48 गांव हैं, जिनमें समाज के लोगों की संख्या 1.10 लाख है। दावा किया कि गाजियाबाद में त्यागी समाज के 142 गांव, जिनमें 1.30 लाख की संख्या है। मेरठ में त्यागी समाज के 94 गांव, जिनमें 1.60 लाख और मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में त्यागी समाज के 90 गांव हैं, जिनमें त्यागी समाज के 1.40 लाख वोट हैं। सहारनपुर क्षेत्र में त्यागी समाज के 83 गांव, जिनमें 1.30 लाख और बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में त्यागी समाज के 130 गांव है, जिनमें 1.68 लाख लोग समाज के वोटर्स है।
 इस्माइल इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती 
  मेरठ।रविवार को इस्माइल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज एल.ब्लॉक शास्त्री नगर  में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 133 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने बाबा साहब अम्बेडकर जी की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मंच का संचालन  निधि राजवंशी ने किया।  प्रधानाचार्य डॉ मृदुला शर्मा  ने सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं अनुपम निधि, अर्चना भास्कर, वंदना सिंह, प्रमिला,अम्बिका देवी, कंचन सिंह, नफीसा खालिद, सुषमा बिन्द, ज्योति, कनक शर्मा, निधि राजवंशी, सुमन शर्मा, शशि प्रभा, संजू चौधरी, दीपमाला, प्रियंका भारद्वाज, दीपांशी, रेनू शर्मा,प्रेरणा शर्मा, स्वाति, मनु आदि उपस्थित रहीं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts