बाबा साहब ने दिया स्वतंत्रता से जीने का अधिकार-देवव्रत त्यागी

देश को आदर्श संविधान की ताकत बाबा साहब की देन

मेरठ/हापुड़।  भारत रत्न बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर  का जन्मदिवस मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र में बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवव्रत त्यागी ने कलेक्ट्रेट, कुटी चैराहा, शेरगढी, कंकरखेड़ा पल्हैड़ा, जयभीमनगर, कालियागढ़ी,हसनपुर, किठौर, हापुड़ तिराहा, मकबरा डिग्गी सहित अनेकों स्थानों भारत रत्न बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर  की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर उनको नमन किया।

मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवव्रत त्यागी ने कहा कि आज जिस खुली हवा में हम स्वतंत्रता के साथ अपना जीवन जी रहे है यह स्वतंत्रता सिर्फ बाबा साहब डा. भीव राव अम्बेडकर  की देन है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अपना जीवन सिर्फ अपने देश के लोगों की सेवा में और उनके अधिकारों का दिलाने में बिता दिया। ऐसे परम पूजनीय बाबा साहब को हम सभी को बार बार चरण वंदन करना चाहिए।उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने आदर्श संविधान का निर्माण करके जो ताकत हमें दी है वह विश्व में किसी के भी पास नहीं है। हमारा संविधान हमें समानता का अधिकार देता है यह सिर्फ बाबा साहब की ही देन है।उन्होंने कहा कि बाबा साहब के कारण ही आज प्रत्येक मतदाता को अपने मतदान का अधिकार मिला है और वह अपने मत की ताकत से अपने कुशल प्रतिनिधि को चुन सकता है। उन्होंने कहा कि इस लोक सभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता को अपनी ताकत का प्रयोग करना है अपने मत की ताकत का शत प्रतिशत प्रयोग करना है। उन्होंने जनता से आहवान करते हुए कहा कि बाबा साहब ने समाज के विकास और तरक्की का जो सपना देखा था उसको हम तभी पूरा कर सकते है जब हम उनके दिखाये रास्ते पर चले और जिसको साकार करना हर व्यक्ति का फर्ज  हैं। मकबरा डिग्गी में जनसभा पूर्व विधायक हाजी याकूब कुरैशी, इमरान , बाबू मुनकाद अली ने जनता को संबाेधित करते हुए डा. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बसपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह पाल, शाहजहां सैफी, जितेंद्र अलीपुर,रवि राज, विक्रांत त्यागी,अनुभव त्यागी, कर्नल अमर दीप त्यागी, रतीश  प्रकाश त्यागी, सुमित शर्मा, कुंवरपाल, अमर सिद्दकी, परवेज आलम, डा. कमल सिंह राज, राजपाल जाटव, डा. प्रवीन, राम प्रकाश जाटव, विनोद राणा, पुष्पेंद्र, मौ. फारूक,  मेजरा साह, मोबीन अहमद, मौ. आसिफ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts