प्रेग्नेंसी की फेक खबरों से हुआ नुकसानः परिणीति

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला के चलते सुर्खियों में हैं। सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में दिलजीत दोसांझ के साथ परिणीति चोपड़ा ने भी लीड किरदार निभाया है। 12 अप्रैल 2024 को रिलीज हुई फिल्म में उन्होंने चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का रोल प्ले किया है। इस रोल के लिए परिणीति ने 15 किलो वजन बढ़ाया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर बात की।
इम्तियाज सर ने मुझे 15 किलो वजन बढ़ाने के लिए कहा था और यह भी बताया था कि मेरे चेहरे पर कोई मेकअप नहीं होगा। मुझे चमकीला में अपने सबसे खराब लुक में दिखना था और मैंने इम्तियाज सर से कहा कि मैं कर लूंगी। मैं पिछले दो साल से चमकीला की शूटिंग कर रही थी और इस दौरान मैं कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धो बैठी। मैं खराब दिख रही थी और इसी दौरान मेरी प्रेग्नेंसी और प्लास्टिक सर्जरी की भी अफवाहें उड़ीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts