शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेटी समिशा के साथ किया 'कन्या पूजन'

मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर कन्या पूजन किया। शिल्पा ने अपने आवास पर की गई पूजा की एक झलक शेयर की, जिसमें उनकी बेटी समिशा की मनमोहक झलक देखी जा सकती है।
शिल्पा के इंस्टाग्राम पर 3.24 करोड़ फॉलोअर्स हैं। उन्‍होंने कन्‍या पूजन की एक रील शेयर की, जिसमें उन्‍हें समिशा के पैर धोते और चूमते हुए देखा जा सकता है।
इस रील में अभिनेत्री अपनी बेटी की आरती करती नजर आ रही हैं। वहीं समिशा को गुलाबी लहंगा-चोली पहने अपने पालतू कुत्ते के साथ सोफे पर बैठे देखा जा सकता है।शिल्पा मैजेंटा पिंक कलर का एथनिक सूट पहने हुई हैं।वीडियो को कैप्शन दिया गया, "आज अष्टमी के शुभ अवसर पर हमारी अपनी देवी समिशा के साथ कन्या पूजन शुरू हो रहा है, परम देवी महागौरी सभी को समृद्धि, प्रेम और शांति का आशीर्वाद दें।''
इसे कैप्शन दिया गया, ''जय माता दी, कंजक पूजन अष्टमी।''शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है। इस जोड़े का एक बेटा भी है, जिसका नाम वियान है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts