दबंगों ने महिलाओं सहित परिवार के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

 एसएसपी ने सीओ से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा

मेरठ।  थाना किठौर क्षेत्र में  मकान के निर्माण को मंगाई ईंटों ने बखेड़ा करा दिया। स्कूल के सामने रखी ईंटों को न हटाने पर पड़ोस के रहने वाले दबंगों ने पड़ोस के परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान दबंगों ने महिलाओं को भी नहीं बक्सा और परिवार के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही पीड़ित परिवार से थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्यवाही की मांग की है। वही एसएसपी ने सीओ से जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। 

जब्बार ने अपने मकान बनाने के लिए कुछ ईंट मंगाई थी। जो कि आसिफ द्वारा संचालित स्कूल के एक कोने पर लगा दी गयी थी। जिस समय ईंटे लगायी गयी, आसिफ उस समय वहीं पर मौजूद था। लेकिन उस वक्त उसने कोई विरोध नही किया। इसके कुछ देर बाद ही आसिफ ने जब्बार को घर के बाहर बुलाया और ईटों को तुंरत हटाने को कहा। आसिफ ने यह भी धमकी दी कि यदि अभी नहीं हटाई तो सारी ईंट स्कूल में रख लेगा। जब जब्बार ने शाम तक का समय देने को कहा तो आसिफ ने मात्र दस मिनट का समय देने की कहते हुए चला गया। इसके बाद आसिफ ने अपने परिवार के आरिफ, माजिद, अपने बड़े भाई आरिफ, बिलाल, जीशान, दानिश, अजीम सिगार व बेटे कैफ व उसके दोस्त हैदर, बशर, शहजाद आदि को बुला लिया। इन सभी ने ईंटें उठाकर स्कूल में डालनी शुरू कर दी। जब जब्बार ने विरोध किया तो इन लोगों ने मारपीट कर दी।बीच बचाव को आए बेटा साकिब, वह स्वयं, चचेरी ननद औरी उसका पुत्र रिजवान भी आ गये। हम सबको भी इन लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट कर घायल कर दिया। और स्कूल के अन्दर ले गये। इस मारपीट में भांजा सुहैल गंभीर रूप से घायल हो गया। अमरीन ने बताया कि हमने पुलिस को सूचना दी, जिस पर इंस्पेक्टर किठौर ने सभी घायलों को थाना आने को कहा।

 पुलिस ने उनकी रिपोर्ट लिखने और मेडिकल कराने के बजाए उसके पति सहित उसके परिवार के सभी घायलों को थाने पर बैठा लिया और उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर भांजे रिजवान, पति जब्बार को न्यायालय में पेश कर दिया। जबकि उसके बेटे सुहैल, ननद रिजवाना और उसे काफी चोटे है। अमरीन ने एसएसपाी को मारपीट का पूरा वीडियो भी साक्ष्य के रूप में दिखाया। एसएसपी ने पूरे मामले में सीओ किठौर से जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts