राजस्व वसूली में तेजी लाए अधिकारी - प्रबंध निदेशक 

  ऊर्जा भवन में बैठक का आयोजन 
 मेरठ। राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए आज डिस्काॅम मुख्यालय, ऊर्जा भवन  में प्रबन्ध निदेशक,  ईशा दुहन की अध्यक्षता रिवेन्यू स्ट्रेटजी पर वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मुख्य अभियन्ता(वितरण), अधीक्षण अभियन्ता(वितरण), अधिशासी अभियन्ता(वितरण), उपखण्ड अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक  हुई। 
बैठक में राजस्व वसूली बढ़ाने के लिये राजस्व रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता(वितरण) द्वारा रिवेन्यु स्ट्रेटजी, लाईफ लाईन कन्ज्यूमर आदि बिन्दुओं पर वीडियों कान्फ्रेन्सिंग में प्रस्तुतीकरण दिया गया। बैठक में जिन अवर अभियन्ताओं की राजस्व वसूली असंतोषजनक है उनको राजस्व वसूली में  एक सप्ताह के अन्दर सार्थक प्रयास कर, राजस्व वसली बढ़ाने के निर्देश दिये। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये विद्युत आपूर्ति के सापेक्ष राजस्व वसूली में तेजी लायी जाये जिससे विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व वसूली को गति देने के लिये उपभोक्ताओं को समय पर सही रीडिंग के बिल निर्गत किया जाना आवश्यक है जिससे उपभोक्ता आसानी से अपने विद्युत देयों का भुगतान कर सके। बैठक में असेस्ट मीटर रीडिंग, झटपट पोर्टल, निवेश मित्र पोर्टल, आर.डी.एफ., आई.डी.एफ आदि बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। आई.डी.एफ. एवं आर.डी.एफ. से सम्बन्धित दोषपूर्ण मीटरों की जांच के निर्देश दिये गये। प्रबन्ध निदेशक ने कहा जहां बिल रिवीजन के प्रकरण अधिक हो उनकी जांच की जाये। उन्होंने दोषपूर्ण मीटर बदलने व बिल सुधार की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts