शिक्षा और विचार समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं- डा. आर सी गुप्ता 

मेडिकल कॉलेज मेरठ में डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती  मनाई गयी 

 मेरठ।  रविवार लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ में कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टोंक की अध्यक्षता में डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायी गयी। 

प्रधानाचार्य ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के इस शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी व बताया कि डॉ. अम्बेडकर ने अपने जीवन को समाज के सबसे वंचित और पिछड़े वर्गों की उन्नति के लिए समर्पित किया। उनका जीवन संघर्षों और चुनौतियों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और निरंतर समाज के लिए काम करते रहे। इस अवसर पर स०व०भा०प० चिकित्सालय के प्रमुख अध्यक्ष डॉ धीरज राज ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन की चर्चा की एवं बताया कि उनकी शिक्षा और विचार समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने न केवल भारत के संविधान को आकार दिया, बल्कि उनकी नीतियों और विचारों ने भारतीय समाज में गहराई तक परिवर्तन किया। उनकी जयंती हमें यह सिखाती है कि शिक्षा की शक्ति से ही समाज में सच्चे परिवर्तन किए जा सकते हैं और यह कि हर व्यक्ति को समान अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए। इसकार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी  ओमपाल सिंह, सुशील कुमार, हरभजन तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts