बाबा साहेब सामाजिक न्याय और समता के पथप्रदर्शक थे- प्रो मृदुला शर्मा
अंबडेकर जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास में रविवार को भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता , मुख्य अतिथि प्रोफेसर बीरपाल सिंह ,विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर संजय कुमार एवं कार्यवाहक मुख्य छात्रावास अधीक्षक डॉ वाई पी सिंह , छात्रावास अधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार,सहायक छात्रावास अधीक्षक डॉ अजय कुमार द्वारा बाबासाहेब के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी का विधिवत शुभारम्भ किया गया।
प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन पर जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की उनका जीवन उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त एवं अंत्योदय को समर्पित रहा। बाबा साहेब सामाजिक न्याय और समता के पथप्रदर्शक थे ।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को न केवल भारत में बल्कि दुनिया के अधिकांश देशों में वैश्विक कद के विद्वान के रूप में देखा जाता है ।
विशिष्ट अतिथि प्रो संजय कुमार ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामाजिक स्वतंत्रता एवं राष्ट्रीय स्वतंत्रता के रूप में दोहरी स्वतंत्रता की वकालत किया करते थे।
मुख्य वक्ता डॉक्टर वाई पी सिंह ने विचार गोष्ठी में उपस्थित विद्यार्थियों से बाबा साहेब के संघर्षों से प्रेरणा लेने एवं उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की।
छात्रावास अधीक्षक डॉ संजीव कुमार व सहायक छात्रावास अधीक्षक डॉक्टर अजय कुमार ने अतिथियों व श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर दुष्यंत चौहान, डॉक्टर सचिन कुमार, डॉक्टर धर्मेंद्र प्रताप ,डॉक्टर जितेंद्र गोयल, इंजीनियर प्रवीण पवार, डॉ धर्मेंद्र, इंजिनियर राहुल प्रकाश, रविंद्र सिंह, प्रेम सिंह,दीपक,सनी कुमार,इत्यादि उपस्थित रहे। छात्रावास के आवासीय शोध छात्र रजत कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।
No comments:
Post a Comment