सुभारती विधि संस्थान में विशेष प्रेरक व्याख्यान का आयोजन

मेरठ।स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान में एक विशेष प्रेरक व्याख्यान का आयोजन छात्रों के लिये आयोजित किया गया । विश्वविद्यालय के सुभारती विधि संस्थान, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग एवं शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

       सुभारती विधि संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो. .डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने अतिथि डॉ. आशीष पाठक का परिचय देते हुए ‘‘पेशेवर कौशल विकास एवं व्यक्तित्व निखार’’ विषय पर अपने उद्बोधन में कहा कि व्यक्तित्व विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया हैं। छात्र-छात्रों में व्यक्तित्व विकास व कौशल विकास की जरूरत आज के प्रतियोगी समय में सबसे ज्यादा हैं। बिना पेशेवर तरीके अपनाएं और बिना व्यक्तित्व विकास के हम अपना लक्ष्य नही पा सकते ।

अतिथि डॉ. आशीष पाठक का स्वागत डॉ. शशिराज तेवतिया व डॉ. रीना विशनोई द्वारा उपहार देकर किया गया ।

        डॉ. आशीष पाठक ने व्यक्तित्व विकास पर अपने संबोधन में कहा कि जीवन में सफल होने के लिये अपने अन्दर के व्यक्तित्व को पहचाने और उसे विकसित करें। विभिन्न मनोवैज्ञानिकों का उदाहरण देते हुए पर्सनल व्यवहार, एटीट्यूड, प्रस्तुति का तरीका, लोगों से बात करने तरीका आदि के संदर्भ में अपने विचार दिये। अपने सम्बोधन में उन्होंने छात्रों से अनेक सवाल भी किये। उन्होंने व्यक्तित्व में आई बुरी आदतों को छोड़ने के विशय पर भी अपनी राय रखी।

        कम्पयूटर एप्लीकेशन विभाग के शिक्षक मनोज गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में डॉ. सारिका त्यागी, डॉ. प्रेमचन्द्र, आफरीन अल्मास, विकास त्यागी, एना सिसोदिया, शालिनी गोयल, अजय राज सिंह, सोनल जैन, आशुतोष देशवाल, अरशद आलम सहित सुभारती विधि संस्थान व कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts