आईआईएमटी विविमें आईजीएनसीए की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘लुकिंग फॉर चल्लन’ का प्रदर्शन
मेरठ।आज इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र का मीडिया सेंटर मेरठ के आईआईएमटी विश्वविद्यालय में अपनी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘लुकिंग फॉर चल्लन’ की स्क्रीनिंग कर रहा है। इस सिनेमाई अनुभव के साथ-साथ, वहां दर्शकों को एक अनूठी प्रदर्शनी से भी रूबरू होने का अवसर मिलेगा, जिसमें पुरानी और नई हिन्दी फिल्मों के पोस्टर शामिल होंगे। ये पोस्टर उन फिल्मों के हैं, जिनमें महिलाओं की केंद्रीय और सशक्त भूमिकाएं हैं। ‘वीमेन इन सिनेमा’ नामक यह प्रदर्शनी सिनेमा की दुनिया में महिलाओं द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान को भी रेखांकित करेगी।
‘लुकिंग फॉर चल्लन’ का निर्माण इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने किया है और इसका निर्देशन किया है श्री बप्पा रे ने। इस फिल्म ने ‘सर्वश्रेष्ठ खोजी फिल्म’ श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। फिल्म दोपहर 12 बजे से दिखाई जाएगी। फिल्म ‘लुकिंग फॉर चल्लन’ केरल के नीलांबर जंगल की संस्कृति और विरासत की आकर्षक दुनिया को गहराई से उजागर करती है। यह केरल के नीलांबर वन क्षेत्र में निवास करने वाली चोलानायकन जनजातीय समुदाय की समृद्ध परम्पराओं की अनकही कहानियों पर भी प्रकाश डालती है।इस फिल्म की स्क्रीनिंग और ‘सिनेमा में महिलाएं’ विषय पर आयोजित पोस्टर प्रदर्शनी में आपको आमंत्रित करते हुए आईजीएनसीए अत्यंत हर्ष का अनुभव कर रहा है। आपसे विनम्र आग्रह है कि इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिति से हमारा उत्साह बढ़ाएं।
No comments:
Post a Comment