सर्व समाज कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

मेरठ। रॉयल ग्रैंड फार्म हाउस में सर्व समाज कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में समाज के सभी लोगों ने पार्टी के प्रत्याशी  को  जिताने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री त्यागी ने कहा कि मायावती का मेरठ से बहुत बड़ा लगाव है उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता यह है कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को बेहतर शिक्षा मिले बेहतर रोजगार में सभी योजनाओं का लाभ समय पर मिले। उन्होंने कहा कि जब-जब बसपा सरकार सत्ता में आई है तब तब क्षेत्र में दोगुना विकास हुआ है।उन्होंने कहा कि यदि हमें सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय सुख की परिकल्पना को धरातल पर देखना है तो बसपा को जिताना होगा। इस अवसर पर हाजी इमरान ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने सदैव हर व्यक्ति के उत्थान के लिए सोचा है और उसको सत्ता में आकर साकार किया है। 

देवव्रत त्यागी ने ग्राम रछोती में फीता काटकर किया मेले का शुभारंभ

विधानसभा क्षेत्र किठौर के ग्राम रछोती में बीएसपी के प्रत्याशी  देवव्रत त्यागी ने पौराणिक देवी मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान श्री त्यागी ने कहा कि मां जगत जननी एवं जगत का कल्याण करने वाली भगवती मां के इन नौ स्वरूपों की पूजा करने से बहुत बड़ा पुण्य मिलता है। इस दौरान श्री त्यागी ने मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए जगत एवं क्षेत्रवासियो के कल्याण की कामना की एवं माता रानी को नमन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विक्रांत त्‍यागी, रजनीश त्‍यागी, सचिन कुमार, राहुल, परवेज, फारूक आसिफ, कर्नल अमरदीप त्‍यागी सहित अन्‍यलोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts