प्रबंधन से मानवीय एवं भौतिक संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जा सकता है - एन. रघुरामन

सुभारती विवि में एलुमनाई अवार्ड समारोह का हुआ आयोजन

मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती वि वि में एलुमनाई अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मांगल्य प्रेक्षागृह में किया गया। मुख्य अतिथि देश के जाने माने पत्रकार व प्रबंधन विशेषज्ञ एन. रघुरामन ने शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एन. रघुरामन, कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल, प्रशिक्षक निर्मल भटनागर, कार्यक्रम संयोजक डॉ.आर.के.घई, सह संयोजक डॉ.सुमित गोयल, प्रतिकुलपति डॉ.अभय शंकरगौड़ा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान फाइन आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।कार्यक्रम संयोजक डीन एवं डायरेक्टर फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स डॉ. आर.के. घई ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि एलुमनाई अवार्ड का उद्देश्य विश्वविद्यालय से पास होकर विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे पूर्व छात्रों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के 9 पुरातन छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें डेंटल कॉलेज के डॉ. विवेक गौरव, फिजिकल एजुकेशन के डॉ. नमन कुमार सारस्वत, फार्मेसी कॉलेज के डॉ. सोमकेतु त्यागी, फिजियोथेरेपी कॉलेज के डॉ. सचिन गोयल, परफॉर्मिंग आर्ट से डॉ. रक्षा सिंह डेविड, नर्सिंग कॉलेज से डॉ. जुबेर, नर्सिंग कॉलेज से ही डॉ. रजनी इमानवेल, लॉ कॉलेज से मि रमिस्ठधर द्विवेदी एवं लॉ कॉलेज से ही मिस दिव्या चंदेलिया को सम्मानित किया गया।

कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी. के. थपलियाल ने कहा कि एलुमनाई विद्यार्थी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधि होता है, जो अपनी योग्यता से कार्य कर अपना व विश्वविद्यालय का नाम रोशन करता है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के साथ एक परिवार के रूप में हमेशा रिश्ता रखता है ताकि कोर्स पूर्ण होने के बाद विद्यार्थी को अगर किसी मार्ग दर्शन की आवश्यकता पड़े तो विश्वविद्यालय के शिक्षक उसे सही परामर्श दे सके। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित कर रहा है।

 मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज ने कार्यक्रम की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए मेहनत, ईमानदारी एवं लगन का होना आवश्यक है।

एलुमनाई ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुमित गोयल ने एलुमनाई एनुअल रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय करियर काउंसलिंग सेल के वार्षिक न्यूज लेटर आरोहन का अनावरण किया गया।

मुख्य अतिथि एन. रघुरामन ने कहा कि खुद पर विश्वास के साथ सकारात्मक भाव से आगे बढ़ने वाले व्यक्ति को सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने सम्मान मिलने वाले एलुमनाई विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र जीवन का यह सबसे महत्वपूर्ण क्षण होता है, जब विद्यार्थियों को पास होने के बाद बुलाकर उनकी योग्यता को सराहा जाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने अंदर विचारां को पैदा करना चाहिए उसके बाद लक्ष्य निर्धारित करके उसकी प्राप्ति हेतु कठिन परिश्रम करे। उन्होंने प्रबंधन के गुर बताते हुए कहा शिक्षा, उद्योग तथा व्यापार जैसे क्षेत्रों में प्रबंधन का अपना महत्व है। प्रबंधन के द्वारा समस्त मानवीय एवं भौतिक संसाधनों की व्यवस्था तथा उनका अधिकतम उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच का संचालन डॉ.पद्मा मिश्रा ने किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. अभय शंकरगौड़ा, कुलसचिव दूशिक सैयद ज़फ़र हुसैन, डॉ.निखिल श्रीवास्तव, डॉ. वैभव गोयल भारतीय, डॉ.सोकिन्द्र कुमार, डॉ. पिन्टू मिश्रा, डॉ. गीता परवंदा, डॉ.भावना ग्रोवर, विवेक तिवारी, डॉ.शिवमोहन वर्मा, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. श्रवण कुमार, ई. आकाश भटनागर आदि सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी संकाय व विभाग के विद्यार्थी व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts