आईआईएमटी एकेडमी में मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन

- छात्राओं ने अपनी नृत्य प्रस्तुति द्वारा ‘मतदान जरूरी है’ का संदेश दिया

मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में ‘व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी’ कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नारायणी नीरा भाटिया ( आईएएस 2003 यू पी) , (आईपीएस रैंक 2022 हरियाणा ), आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ0 मयंक अग्रवाल, प्रबंध संचालिका पियांशु अग्रवाल तथा एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन जी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित  कर किया। प्रबंध संचालिका पियांशु अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। मतदान जागरूकता पर एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने एक नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी तथा प्रति व्यक्ति वोट का महत्व समझाया। छात्राओं ने अपनी नृत्य प्रस्तुति द्वारा ‘मतदान जरूरी है’ का संदेश दिया। एकेडमी में मतदान जागरूकता से संबंधित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नारायणी नीरा भाटिया द्वारा सभी बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा जैन जी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। मंच संचालन रिया और एंजेल ने किया। मानव, रिया, अंजली, अवनी, लकी, श्रेय, वंश, काव्या, तेजस, गरिमा, सोनिका, मोनिका, सृष्टि, खुशी, निष्ठा, प्रियांश आदि बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts