सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा व पूर्व विधायक योगेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

 प्रचार समाप्त होने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे, पुलिस  ने अपनी ओर से की कार्रवाई

मेरठ। पल्लवपुरम थाने में सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा और उनके पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अपनी ओर से की है, जिसके बाद बाद पुलिस ने आगे की जांच पड़ताल शुरू हो कर दी है। 

थानाध्यक्ष पल्लवपुरम मुन्नेश सिंह ने बताया कि पल्लवपुरम फेज-निवासी पूर्व महापौर सुनीता वर्मा पत्नी पूर्व विधायक योगेश वर्मा लोकसभा चुनाव में सपा की प्रत्याशी हैं। नियमों के मुताबिक, चुनाव शुरू होने से 48 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार बंद हो जाता है। बावजूद इसके गुरुवार रात में फेसबुक और इंटरनेट मीडिया पर सपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार धड़ल्ले से किया जा रहा था। जानकारी में आने के बाद पुलिस ने सपा प्रत्याशी समेत उनके पति योगेश वर्मा से इंटरनेट मीडिया से डिलीट करने को कहा। मगर, ऐसा नहीं हुआ। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद पुलिस ने अपनी ओर से सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा और पूर्व विधायक योगेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts