मंडलायुक्त ने किया विकास भवन में स्वीप गैलरी का उद्घाटन
क्रिकेटर भुवनेश कुमार को स्वीप आइकन नामित किया गया
मेरठ। भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में जनपद मेरठ में विकास भवन में तैयार की गई स्वीप गैलरी का उद्घाटन मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा के साथ मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ मेघराज सिंह, डॉ कौशर जहां ने फीता काट कर किया।
आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने स्वीप गैलरी का भ्रमण किया बहुत सुंदर छात्र-छात्राओं के द्वारा तैयार की गई डॉल्फिन रंगोली की प्रशंसा की सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली हस्ताक्षर अभियान पर अपने हस्ताक्षर किए छात्र-छात्राओं के द्वारा जनपद में तैयार कराए गए पोस्ट का अवलोकन किया ।नोटिस बोर्ड पर जनपद की गतिविधियों का आकलन किया उसके उपरांत आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की प्रशंसा की उसके उपरांत स्वाइप आईकॉन को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।जनपद में भुवनेश कुमार क्रिकेटर भारतीय इंडियन टीम को स्वीप आइकन नामित किया गया उनके साथ जैनव खातून पीडब्ल्यूडी आईकॉन , वृंदा यादव ट्रांसजेंडर आइकॉन ,जय चौधरी ट्रांसजेंडर आईकॉन ,पीयूष गोयल पीडब्लूडी आइकॉन ,डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर कवि स्वीप आइकन,अंजू सिंह सामाजिक कार्यकर्ता , शिक्षिका खुशबू सिंह ,अमित अग्रवाल निदेशक मेरी पहल एनजीओ आइकॉन ,अमित नगर निदेशक मिशिका स्वीप आईकॉन, डॉक्टर सुगंधा निदेशक रेडियो आईएमटी स्वीप आईकॉन ,धर्मपाल सिंह वरिष्ठ नागरिक स्वीप आइकन,आदित्य सोनी राष्ट्रीय स्तर आत्या पात्या खेल स्वीप आइकॉन ,बादल शर्मा अंतरराष्ट्रीय स्तर एथलेटिक्स , आयुष यादव , मानु ,ममता ,पलक तुलसी गुप्ता ,लावन्या , अवंतिका , रिया को स्वीप आइकन का बैज लगाकर सम्मानित किया गया आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि प्रशासन के साथ जब तक मतदाता अपना हाथ आगे नहीं बढ़ाएगा तब तक ताली नहीं बज सकती ताली बजाने के लिए दोनों हाथों की आवश्यकता होती है जब मतदाता तथा प्रशासन दोनों एक साथ हो जाएंगे तब मत प्रतिशत 100% हो जाएगा मेरठ का नाम उत्तर प्रदेश में रोशन करने के लिए सभी मतदाताओं को घर से निकलकर मतदान केंद्र तक जाकर अपने मत का प्रयोग करना है इसके लिए जहां भी मध्य प्रतिशत कम रहा है स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम अधिक से अधिक आयोजित कराए जाएंगे तथा लोगों को प्रेरित किया जाएगा परंतु मतदाता अपने दायित्वों का निर्माण करें तो सत प्रतिशत मतदान संभव है जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि हमें अच्छे लोकतंत्र के निर्माण के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करना है देश के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर अच्छी सरकार बनानी है मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने बताया की स्वीप गैलरी के अंतर्गत मैं हूं ना कैंपेनिंग के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है कोई भी व्यक्ति अपने वोटर लिस्ट को चेक कर अपना नाम ढूंढ सकता है उसके उपरांत मेरठ में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए डॉल्फिन मैस्कॉट का आयुक्त तथा जिला अधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी ने शुभारंभ किया तथा आज के समय में सर्वाधिक सोशल मीडिया पर रील बनाने वालों के लिए एक प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया की जो भी मतदाता या कोई भी समाज के व्यक्ति मतदान के प्रति रील के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगा उसे प्रथम पुरस्कार 10000 रुपए के द्वारा सम्मानित किया जाएगा आपको रियल बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करनी है तथा व्हाट्सएप के माध्यम से रील को उपलब्ध कराना है रील उपलब्ध कराने के अंतिम तिथि 25 मार्च रखी गई है।
No comments:
Post a Comment