खेल उत्सव में कंप्यूटर साइंस ब्रांच के खिलाडियों का दबदबा शतरंज
बास्केटबॉल ,बैडमिंटन ,वॉलीबॉल के मुकाबले की अपने नाम , क्रिकेट में जीता आईटी
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि स्थित सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय खेल उत्सव का आज सफल समापन हुआ । इंडोर गेम में बालिका वर्ग के शतरंज मुकाबले में सीएस की दिव्या राजपूत विनर रही, बालक वर्ग में शतरंज विजेता मयंक राठौर, कंप्यूटर साइंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
क्रिकेट मुकाबले में कप्तान अभिजीत की शानदार हैट्रिक की बदौलत इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की टीम ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की टीम को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया । बैडमिंटन में भी कंप्यूटर साइंस की टीम ने ही विजय प्राप्त की।टेबल टेनिस मुकाबले के बालिका वर्ग सिंगल श्रेणी में सीएस की दिव्या राजपूत ,बालक वर्ग के सिंगल श्रेणी में सीएस के ही दुष्यंत शर्मा तथा बालक वर्ग के डबल श्रेणी में दुष्यंत शर्मा एवं हर्षित गोयल की जोड़ी ने विजय प्राप्त की। वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच के बीच खेला गया जिसमें सीएस ने जीत दर्ज की ।बास्केटबॉल में सीएस ने ही प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी खेल उत्सव के दौरान संस्थान का वातावरण खेलमय रहा अनुशासन व उत्साह के साथ प्रतिभागियों ने खेल में प्रतिभा दिखाई और दर्शक विद्यार्थियों ने उनका उत्साह वर्धन किया। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को शुभकामनाएं दी। खेल उत्सव के दौरान डॉक्टर मानव बंसल,प्रियंक सिरोही और गौरव त्यागी ,अंकित सिसोदिया,अमित पुनिया,धर्मबीर,अशोक,कमल,पवन,प्रशांत इत्यादि सक्रिय भूमिका में रहे। विद्यार्थियों की ओर से हरिओम पांडे,नितेश, एश्ववी चौधरी, शशांक ,आयुष ,शिवम ,हर्षित,जय,गौतम, अजय, सर्वजीत,आकर्ष,अजय,अभिजीत ,मनु ,दुष्यंत इत्यादि ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment