तम्बाकू व्यक्ति को कमजोर बना देता है - प्राचार्य 

मेडिकल कॉलिज मेरठ में नो स्मोकिंग डे पर कार्यक्रम का आयोजन 

 मेरठ। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सदस्य सचिव, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के दिशा-निर्देश अनुसार सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 को लेकर  नो smoking डे का आयोजन लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रधानचार्य डा. आर.सी. गुप्ता के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम की शुरूआत लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलिज के फार्मेसी विभाग के सहायक आचार्य  डा. राहुल सिंह द्वारा की गयी, जिसमे उन्होने मेडिकल कॉलिज के 310 विद्यार्थीयो को नो स्मोकिंग डे के उपलक्ष्य मे जागरूक करते हुए तम्बाकू से बने उत्पाद व धूम्रपान करने वाले लोगो से दूरी बनाने पर बल देते हुए कहॉ कि तम्बाकू एक ऐसा जहर है जो किसी भी परिवार को आर्थिक, मानसिक एवं स्वास्थ रूप से व्यक्ति को कमजोर बना देता है एवं सभी विद्यार्थियों को  कभी भी तंबाकू उत्पादों के सेवन न करने की शपथ ग्रहण करायी। इस उपलक्ष्य मे हस्ताक्षर जागरूकता अभियान का भी आयोजन कराया गया,जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद गौतमबुद्व नगर से डा0 श्वेता, जनपद सहाकार, ने सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम(कोटपा), 2003 के मुख्य प्रविधानों को लागू किए जाने हेतु सभी अधिकारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से निम्नलिखित जानकारी प्रदान की।धारा 4 -  सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित ।धारा 5 - तम्बाकू उत्पादों के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष विज्ञापनो पर प्रतिबंध।धारा 6 -नाबालिग बच्चों को या उनके द्वारा तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध तथा शैक्षिक संस्थानो के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध।धारा 7 - सभी तम्बाकू उत्पादों पर स्वास्थ्य संबन्धित चित्रात्मक चेतावनी का प्रदर्शन।जिसके बाद उन्होने मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थीयो को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान की शासन द्वारा उपलब्ध कराई गयी गाइडलाइन के अनुपालन पर विशेष बल दिया और आने वाले विगत माह में सभी शिक्षण संस्थानो को तम्बाकू मुक्त करने व साइन बोर्ड लगाकर अपनी रिपोर्ट कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजने पर चर्चा की। इसके बाद तम्बाकू उद्योगो का हस्तक्षेप रोकने हेतु समिति के सभी सदस्यों को अनुछेद 5.3 की जानकारी भी प्रदान की एवं किसी भी तम्बाकू कम्पनी के साथ कोई भी गतिविधि साझा नहीं करने पर बल दिया।

जिला चिकित्सालय से डा. प्रीति त्यागी, डेन्टल सर्जन ने सभी विद्यार्थियो को ओरल कैंसर के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए, सभी को तम्बाकू स्वयं न उपयोग करने एवं दूसरो को भी छोडने हेतु प्रेरित किये जाने के लिए शपथ ग्रहण करायी गयी।कार्यक्रम में डॉ एसके पालीवाल, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अमरेन्द्र चौधरी, डॉ नीरज मसंद, डॉ रितु गुप्ता, डॉ वंदना सिंह, श्री मोहित भारद्वाज एवं सभी छात्र उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टाँक मेडिकल कॉलेज मेरठ ने  सभी को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts