राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को समाज से जोड़ती है धीरेंद्र कुमार कुलसचिव

सात दिवसीय विशेष शिविर का आरंभ 
मेरठ।   शुक्रवार को औरंगाबाद डिग्गी में प्राथमिक विद्यालय के निकट किया गया। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे उठे जगे समाज के लिए जगे जगे के सामूहिक गान  से किया गया  शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि  धीरेंद्र वर्मा कुलसचिव चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। 
इस अवसर पर उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा की मुझे पूरा विश्वास है कि एन ए एस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम औरंगा शाहपुर डिग्गी में जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने में सफल होगी शिविर मे भाग लेने वाले विद्यार्थी अपने लक्ष्य में सफल हो ऐसी मेरी शुभकामनाएं।  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।उद्घाटन सत्र में शुभी,भारती कोमल द्वारा प्रस्तुत जिस देश में गंगा बहती है  गाने पर देशभक्ति पूर्ण समूह नृत्य ने सभी को भाव विभोर कर दिया।  प्रोफेसर अलका तिवारी राष्ट्रीय सेवा प्रभारी ने सभी का स्वागत करते हुए सात दिवसीय विशेष शिविर की आगामी योजना पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि शिविर के प्रत्येक दिन अलग.अलग लक्ष्य को लेकर हम स्थानीय नागरिकों को जागरूक करेंगे तथा सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता अभियान औरंगाबाद शाहपुर डिग्गी में चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,नशाखोरी, सांप्रदायिक सद्भावना, राष्ट्रीय एकता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी इस दौरान शिविर में किया जाएगा। जिसमें निशुल्क दावों का वितरण भी चिकित्सक की सलाह के अनुसार किया जाएगा। शिविर में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक सेविकाओं के साथ.साथ स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया। शिविर के आयोजन में  अभिषेक भाटिया कार्यालय अधीक्षक, डॉक्टर पूर्णिमा वशिष्ठ,दीपांजलि, निर्मला, सुप्रिया गुप्ता, शालिनी,संजय, का विशेष योगदान रहा

No comments:

Post a Comment

Popular Posts