अष्टांग योग पर आधारित एक दिवसीय छात्र.छात्राओं के जीवन संवर्धन कौशल्या कार्यक्रम का  आयोजन

 मेरठ। शुक्रवार, को मेरठ कॉलेज मेरठ के शारीरिक शिक्षा विभाग एवं आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में अष्टांग योग पर आधारित एक दिवसीय छात्र.छात्राओं के जीवन संवर्धन कौशल्या कार्यक्रम का आयोजन संपन्न किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंजलि मित्तल, कॉलेज की अधिष्ठाता प्रोफेसर सीमा पवार  प्रशिक्षण कार्यक्रम की समन्वयक प्रोफेसर अर्चना सिंह एवं कार्यक्रम के आयोजन सचिव प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन के साथ 11ः00 महाविद्यालय के विधि विभाग के लोन में प्रारंभ किया गया तत्पश्चात प्रोफेसर योगेश कुमार ;योग विशेषज्ञ शारीरिक शिक्षा विभाग मेरठ कॉलेज द्वारा उपस्थित छात्र.छात्राओं को वॉलिंटियर्स की मदद से यम नियम, आसन जैसे ताड़ासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, पद्मासन, पश्चिमोत्तानासन सर्वांगआसानए हलासन तथा अनुलोम विलोम प्राणायाम उज्जैइ प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम आदि को प्रदर्शन के द्वारा सभी छात्राओं को सिखाया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण कार्यक्रम की समन्वयक प्रोफेसर अर्चना सिंह ने जीवन में अष्टांग योग को अपनाने हेतु छात्र.छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ0 पंजाब मलिक डॉ0 हरगुन साहनी, डॉ0 पंकज भारती, डॉ गौरव बिष्ट, डॉ अशोक शर्मा, डॉ0 सुधीर कुमार,  विपिन कुमार,  संदीप हुड्डा, तक्षय कुमार, वैभव कुमार, शान मोहम्मद, की मदद से कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, छात्र.छात्राओं ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की भूरि.भूरि प्रशंसा की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts