आरजी की छात्राओं ने किया हस्तिनापुर का भ्रूमण 

 मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ की  प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के संरक्षण में इतिहास विभाग द्वारा 15 दिन के एडऑन- सर्टिफिकेट कोर्स  “ ट्रैवल एंड टूरिज्म“ का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के दिन बारहवें दिन छात्राओ को हस्तिनापुर का भ्रमण कराया गया । जहाँ विद्यार्थियों को पांडव टीला, हनुमान मंदिर, जम्मू दीप, सुमेरु पर्वत,दिगंबर जैन मंदिर,अष्टापद मंदिर,  आदि अन्य स्थलों को दिखाया गया और साथ ही उनके इतिहास की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन संयोजिका प्रो अपर्णा वत्स द्वारा  किया गया । आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष  प्रोफेसर रेनू जैन ने आयोजन समिति की सदस्य  अंजली गुप्ता, डॉ पूनम, डॉ पूजा राजोरिया का सहयोग रहा ।सर्टिफिकेट कोर्स में यूजी ,पीजी की अनेक छात्राओं और शोधार्थियों की  प्रतिभागिता   रही  ।विद्यार्थियों  ने कार्यक्रम की सराहना की। छात्र- छात्राओं में विनीता,बुशरा , रिमशा,वैशाली, साक्षी, कशिश, प्राची,उर्वशी,प्रियांशी,अन्नू,इरम,पूजा,काजल,एकता,रितांशु,वैशाली,प्रतिमा,यशस्वी,राजलक्ष्मी,सना,सितारा,प्रीति,प्रिया,तनीषा,वंदना, दीपक,वैभव , मुआज्जिम आदि  उपस्थित रहे । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts