कौशल भारत थीम पर तथा अन्य सामुदायिक गतिविधिया आयोजित 

मेरठ। कनोहर स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राम सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन कौशल भारत थीम पर तथा अन्य सामुदायिक गतिविधिया आयोजित की गई।

सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं राधा, सपना, प्राची, रितु, शैली, दीपाक्षी, काजल, कनिष्का, हिमांशी  आदि के द्वारा शिविर स्थल की साफ-सफाई की तथा पौधों में पानी दिया गया।इसके पश्चात मीनाक्षी, दिव्या, आकांक्षा, हिमांशी के द्वारा सभी को दैनिक प्रार्थना ,लक्ष्य गीत आदि कराया गया।आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वयंसेविका सपना ने सभी स्वयंसेविकाओं को मेहंदी का कोन बनाना सिखाया तत्पश्चात उन्होंने कढ़ाई करना सीखा। तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं की पांच टोली का निर्माण करके अलग-अलग जगह पर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया तथा साथ ही गर्मी के मौसम में पशु पक्षियों के लिए भोजन एवं पानी रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया तथा लगभग 10 घरों में पक्षियों के लिए पानी रखवाया। महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव सुदीक्षा में राष्ट्रीय सेवा योजनाओं की स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया तथा वहां पर जाकर उन्होंने अपनी स्किल का प्रदर्शन करते हुए फूड स्टाल लगाए एवं हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई।साथ ही सपना, डोली, संजना ने *मतदाता जागरूकता विषय पर रंगोली का निर्माण किया।शिविर स्थल पर वॉल पेंटिंग का कार्य सोमवार  भी जारी रहा।शिविर में  सपना, प्राची, ऋषिका, हिमांशी, हिबा, शैली, रितु, मीनाक्षी, नैना, आकांक्षा, दिव्या सहित लगभग 50 स्वयंसेविकाओ ने भाग लिया।शिविर का संयोजन एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा० पूजा राय के द्वारा किया गया। इसके सफल आयोजन में  संजीव माहेश्वरी तथा सुरेश चंद्र प्रजापति का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts