हायर ने इनोवेटिंग ‘इन इंडिया, फॉर इंडिया’ के 20 सालों का जश्न मनाया

 अपने नए दृष्टिकोण ‘मोर क्रिएशन्स, मोर पॉसिबिलिटीज़’ का किया अनावरण

मेरठ : लगातार 15 सालों से नंबर 1 ग्लोबल मेजरअप्लायन्सेज़ ब्राण्ड हायर अप्लायन्सेज़ इंडिया ने भारत में अपनी स्थापना की20वीं सालगिरह का जश्न मनाया। यह उपलब्धि उपभोक्ताओं के लिएइनोवेशन तथा ‘मेक इन इंडिया’ एवं ‘मेड फॉर इंडिया’ के लिए हायर कीप्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस अवसर पर हायर इंडिया ने ओएलईडी औरक्यूएलईडी टीवी, सुपर हैवी-ड्यूटी एयर कंडीशनर सीरीज़, किनॉची ब्लैकएयर कंडीशनर, वॉग एवं स्मार्ट कन्वर्टीबल रेफ्रीजरेटर्स, वॉशर और ड्रायर फ्रंटलोड मशीन, कमर्शियल रेफ्रीजरेशन सोल्युशन्स एवं कमर्शियल एयरकंडीशनर्स के लॉन्च के साथ अपनी प्रोडक्ट रेंज का विस्तार किया है।भारतीय घरों के लिए बनाए गए स्मार्ट प्रोडक्ट्स के माध्यम से उपभोक्ताओंको सशक्त बनाने के लिए हायर इंडिया ने स्मार्ट इनोवेशन्स की रेंज काअनावरण भी किया है, जिसमें रोबो-वैक्यूम क्लीनर्स, स्मार्ट किचनअप्लायन्सेज़, माइक्रोवेव, वॉटर हीटर आदि शामिल हैं।

हायर इंडिया की 20वीं सालगिरह के अवसर पर श्री एनएस सतीश, प्रेज़ीडेन्ट, हायर अप्लायन्सेज़ इंडिया ने कहा, ‘‘आज का समय हायर इंडियाके लिए बेहद खास है, जब हम भारत में अपनी 20वीं सालगिरह का जश्नमना रहे हैं। हम इस उपलब्धि पर गर्व है, जो उपभोक्ताओं, साझेदारों एवंकर्मचारियों के साथ हमारे गहरे रिश्ते को दर्शाती है, जिन्होंने हमारी सफलताके हर कदम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस यात्रा के दौरान हमउपभोक्ता उन्मुख इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध तथा ‘मेक इन इंडिया एवं मेडफॉर इंडिया’ के लिए समर्पित रहे हैं। उपभोक्ताओं एवं देश के लिए प्रतिबद्धज़िम्मेदार ब्राण्ड के रूप में हम ऐसे समाधान लेकर आए हैं जो उपभोक्ताओंके रोज़मर्रा के जीवन को सुविधाजनक, आरामदायक और स्थायी बनासकें।’’

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘इस अवसर पर अपनी धरोहरको आगे बढ़ाते हुए हमने अपने नए दृष्टिकोण ‘मोर क्रिएशन्स, मोरपॉज़िबिलिटीज़’ का अनावरण भी किया है। यह दृष्टिकोण उपभोक्ताओं केजीवन को प्रभावी, आरामदायक एवं सुविधाजनक बनाने की हमारीप्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उपभोक्ताओं कीउम्मीदों पर खरा उतरने और उद्योग जगत में अपनी स्थिति को सशक्त बनानेके लिए प्रयासरत हैं।’’  


 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts