तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन न करने और अपने बच्चों को उनकी पहुंच से दूर रखने की अपील

मेरठ। नगली किठौर विकास क्षेत्र माछरा जनपद  में नो स्मोकिंग डे दिवस को मनाते हुए ग्राम स्तरीय समिति नगली किठौर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।  जिसमें ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम के समस्त सम्मानित सदस्यों एवं तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की ग्राम स्तरीय समिति के सभी सदस्यों के समक्ष एक प्रस्ताव पारित किया गया। 

 जिसमें तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नगली कठोर को तंबाकू मुक्त ग्राम बनाने की पहल की गई जिसमें ग्राम पंचायत के प्रधान श्री विनय कुमार ने पहल करते हुए गांव के सभी सदस्यों को इसमें सहयोग देने के लिए अपील की साथ ही साथ समस्त सम्मानित व्यक्तियों को तंबाकू व तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन न करने और अपने बच्चों को उनकी पहुंच से दूर रखने हेतु अपील की साथ ही साथ इस कार्यक्रम को गांव में सफल रूप से संचालित करने के लिए सभी को शपथ भी दिलाई गई की नगली कठोर में कोई भी तंबाकू का सेवन नहीं करेगा और ना ही किसी और को इसके लिए प्रेरित करेगा साथ ही ग्राम प्रधान ने कार्यक्रम में आए सभी तंबाकू विक्रेताओं से अपील कि वह इस बार की होली में अपने समस्त तंबाकू उत्पादों को होली में दहन कर दें ताकि अपना गांव इस नशे से बिल्कुल मुक्त हो जाए! इसके बाद लखनऊ से आए सुरजीत सिंह रीजनल कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के माध्यम से समस्त लोगों को ग्राम में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की समस्त धाराओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की और तंबाकू सिगरेट बीड़ी खानी गुटका आदि से दूर रहने की सलाह दि उन्होंने बताया कि ग्राम के सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे विद्यालय स्कूलों मंदिर मस्जिद मार्केट आदि को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाए और सभी ग्रामवासी इसमें अपना-अपना सहयोग प्रदान करें! इसके बाद स्वास्थ्य विभाग से आई डॉक्टर प्रीति ने ओरल हेल्थ के बारे में सभी को विशेष जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने दातों की सुरक्षा कैसे करें वह दांतों की सफाई किस प्रकार से रखी जाती है या उससे जो बीमारियां जिन व्यक्तियों को लगी है उनका इलाज वह सरकारी अस्पताल में आकर करवा जो बिल्कुल निशुल्क है इसके बाद उन्होंने तंबाकू से होने वाली घातक बीमारियों जैसे कि कैंसर आदि के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की! कार्यक्रम के आयोजन में खंड विकास अधिकारी ग्राम सेक्रेटरी ग्राम प्रधान एएनएम आशा आंगनबाड़ी को स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts