प्रदेश में बनेंगे तीन हजार स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र: बेबीरानी मौर्य
मेरठ, । महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग मंत्री बेबीरानी मौर्य ने शनिवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में तीन हजार स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र बनाने जा रहे हैं। इस योजना को जल्दी ही आरंभ किया जाएगा। इसमें स्कूल के बच्चों के साथ अन्य बच्चों के लिए भी भोजन बनेगा। आगनवाड़ी कार्यकत्री यहां बच्चों को भोजन कराएंगी।
मंत्री ने कहा कि यूपी में तीन हजार स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र बनाने जा रहे हैं। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट बनाया जाएगा उनका चयन भी हम कर चुके हैं। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की लंबाई के अनुसार नल लगाए जाएंगे। बच्चों को खेल-खेल में सिखाने का काम किया जा रहा है। यूपी में योगी सरकार ने बच्चों, महिलाओं के कल्याण के लिए तमाम काम किए हैं। मोदी सरकार जो नारीशक्ति वंदन बिल लाई है उससे महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ेगी। मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा कि राजकीय महिला गृहों में रहने वाली महिलाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग देने का काम किया जा रहा है। यूपी में तीन हजार सहायिकाओं को हमने अपडेट किया है। महिलाओं को हम ब्यूटीशियन, सिलाई, कढ़ाई, लैपटॉप, कंप्यूटर वर्क की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। इससे पहले मंत्री ने सर्किट हाउस में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment