समाजशास्त्र विभाग मेंविशिष्ठ व्याख्यान - अग्रसर  व बदलते समाज में डिजिटल सोशियोलॉजी को अनूठा योगदान  - प्रो अब्दुल मतीन 

 मेरठ। समाज  विभाग में प्रोफेसर अब्दुल मतीन पूर्व विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ का आगमन हुआ। प्रोफेसर मतीन  के द्वारा  डिजिटल सोशियोलॉजी विषय पर व्याख्यान दिया गया और अपने अमूल्य विचारों को प्रकट किया व बदलते हुए समाज के इस पहलू पर  विशेष अध्ययन की आवश्कता मुखर की।



 प्रोफेसर अब्दुल मतीन के द्वारा अपने 40 वर्ष के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के समाजशास्त्र विभाग में योगदान के कार्यकाल के दौरान व अपनी  विभिन्न शोध परियोजना की  उपलब्धियां के बारे में बताया व भारत व विश्व के  प्रमुख समाजशास्त्रियों के साथ अपने अकादमिक तथा शोध अनुभव को साझा किया व प्रमुख समाजशास्त्रियो की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला और सभी से अनुरोध किया कि प्रमुख समाजशास्त्रियों के कार्य प्रणाली से प्रेरणा लेते हुए सभी समाजशास्त्र के विद्यार्थी अपने जीवन में उनकी कार्यप्रणाली को आत्मसात करने की कोशिश करें तथा शैक्षिक जीवन में उपलब्धियां अर्जित करने का प्रयास करें। उक्त  व्याख्यान के दौरान  विभगाध्यक्ष प्रोफेसर आलोक कुमार प्रोफेसर योगेंद्र सिंह प्रोफेसर वाई पी सिंह डॉ नेहा गर्ग, विभाग के  शिक्षक  डॉ अरविंद सिरोही डॉक्टर दीपेंद्र कुमार, शोध छात्र तथा विभाग के परास्नातक छात्र मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts