सर्राफ की दुकान में हुई चोरी के 4 आरोपी 1महिला समेत गिरफ्तार

 पुलिस ने चोरी किये आभूषण बरामद

बुलंदशहर। सिकन्द्राबाद के मौहल्ला वैधवाडा निवासी जयप्रकाश वर्मा  की सर्राफ की दुकान है। साथ ही खुर्जा में बजाजा बाजार स्थित विनायक ज्वैलर्स की दुकान है। पिछले माह फरवरी में 2 पुरुष व 1 महिला पुरानी ज्वैलरी लेकर इन दुकानों पर आये तथा अन्य ज्वैलरी खरीदने के बाहने आकर ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गये थे।   

मंगलवार को एक मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सिकन्द्राबाद पुलिस ने घटना में शामिल चार अभियुक्तो (3 पुरूष व 1 महिला) को चोरी किये गये आभूषण एवं घटना में प्रयुक्त एसयूवी कार सहित गुजर्र चौक सिकन्द्राबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 



गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम

तोसिफ पुत्र हबीब,सलीम पुत्र नसीम,मुन्नी उर्फ नफीसा पत्नी शमशाद अहमद,आशु पुत्र शमशाद अहमद है। ये चारों अलीगढ़ के निवासी हैं।पुलिस ने इनके पास से 1एसयूवी गाडी,1 टीका मांग,12 अगुठी ,3 जोडी कुंडल,2 पैंडल मंगलसुत्र,1 जाडी झुमके , 1 हार, 9 ओम, 2 मंगलसुत्र, 1 चैन , 6 जोडी टोप्स,2 पैंडल, 1 शेरावाली मां मूर्ती, 3 कूंडल (सभी पीली धातु) आदि बरामद किया है।

पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि वे अलग अलग जनपदों में सर्राफ की दुकान पर जाते थे। वहां सोने चांदी के आभूषण देखते। इसके बाद ये सुनार को विश्वास में लेने के लिए वहां कुछ पैसे जमा कर देते या कभी-कभी चांदी की पुरानी ज्वैलरी बेचने के लिए ले जाते  तथा सुनार को अपनी बातों में लगाकर आभूषण चोरी कर लेते। ये चोर सुनार को कुछ आभूषण नोट कराकर ये बोलकर चले जाते कि कुछ समय बाद आकर खरीद लेगें। पूरा परिवार साथ होने के कारण इनपर कोई शक भी नहीं करता। इन चोरों ने और भी जिलों में पिछले करीब 10 सालों से इस प्रकार की चोरी की घटनाएं करना स्वीकार किया है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल में भेजा जा रहा हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts